होमखेल/कूदICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारा...

ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 60 रन से दी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के पहले ही मुकाबले में पिछले सीजन की विनर पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है. मेजबान टीम को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया हैं. 321 रन का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई. विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके. 2 विकेट मैट हेनरी को मिले.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 (ICC Champions Trophy) के पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रन का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान के कराची में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनीं थी.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर खेलकर 5 विकेट गंवाकर 320 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जमाया है. विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन और टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन बनाए. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 61 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ़ ने दो-दो विकेट लिए.


ये भी पढ़ें..

बाबर 90 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट

शुरुआती 10 ओवर में पाकिस्तान ने 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. बाबर आजम और फखर जमान ने फिर पारी संभाली. फखर 41 बॉल पर 24 और बाबर 90 बॉल पर 64 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. सलमान अली आगा ने 28 गेंद पर 42 रन बनाए और टीम का स्कोरिंग रेट मैंटेन रखा. तैय्यब ताहिर 1 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने इस फेज के 30 ओवर में 174 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट गंवा भी दिए.

वही 34वें ओवर की आखिरी बॉल पर पाकिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया. यहां बाबर आजम 90 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया.

खुशदिल शाह की फिफ्टी पूरी

42वें ओवर में खुशदिल शाह ने फिफ्टी पूरी कर ली. खुशदिल ने विलियम ओरूर्क के ओवर में लगातार दो चौके जमाए. इस ओवर से 13 रन आए. 47वें ओवर की आखिरी बॉल पर पाकिस्तान ने 9वां विकेट भी गंवा दिया. यहां हारिस राऊफ 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने आउट किया. यह सैंटनर का तीसरा विकेट था. 47.2 ओवर में मैट हेनरी ने नसीम को बोल्ड किया. और इस तरह से न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत हासिल कर ली है. 321 रन का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड (New Zealand) : डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के

पाकिस्तान (Pakistan) : फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान आग़ा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद

चैंपियंस ट्रॉफ़ी का दूसरा मैच कल यानी 20 फ़रवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News