देश के मौसम (Weather Forecast) में बड़े बदलाव की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान का असर कई राज्यों में दिखने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस चक्रवात के प्रभाव से पूर्वोत्तर भारत समेत देश के 13 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कई राज्यों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बर्फबारी का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
मौसम विभाग (Weather Forecast) ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का प्रभाव नागालैंड और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक देखा जा रहा है. इसके चलते 19 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी
- पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आगामी सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
- उत्तर भारत: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश: इन राज्यों में 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
- बिहार: 23 और 24 फरवरी को राज्य के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है.
- झारखंड: कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
- पश्चिम बंगाल: राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें..
- ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 60 रन से दी शिकस्त
- Rekha Gupta Delhi CM : RSS ने सुझाया नाम तो BJP आलाकमान ने दी मंजूरी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता
दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?
- दिल्ली: बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 20 फरवरी को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों (Weather Forecast) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के संयुक्त प्रभाव से देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है, और मौसम ठंडा बना रह सकता है. IMD ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है.