होमखेल/कूदICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत से बांग्लादेश...

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत से बांग्लादेश की होगी भिड़ंत, जडेजा प्‍लेइंग इलेवन से बाहर

रवींद्र जडेजा को आज बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच से बाहर कर दिया गया है. टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

वाशिंगटन सुंदर का बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलना लगभग तय है. ऐसे में भारत रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल को बाहर करने की संभावना है. टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए विजुअल के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जडेजा प्‍लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें..

जडेजा और अक्षर पर फसा पेंच

हेड कोच गौतम गंभीर को करीब 15 मिनट तक रवींद्र जडेजा के साथ बात करते हुए भी देखा गया. जिसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स के स्‍पेशलिस्‍ट अभिनव मुकुंद, पीयूष चावला और माइक हसन का मानना है कि दोनों की बातचीत प्‍लेइंग इलेवन से जुड़ी है. गंभीर जडेजा को यह बता रहे हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्‍लेइंग इलेवन हिस्सा नहीं होंगे. उसी समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अक्षर पटेल से बात करते हुए नजर आए.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दो स्‍पेशलिस्‍ट स्पिनर और तीन स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ आई है. जडेजा और अक्षर दोनों ही समान स्किल्‍स वाले क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुरुआती दो मैच खेले थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने की संभावना नहीं है.

जडेजा की जगह ले सकते हैं वाशिंगटन सुंदर 

बांग्लादेश की टीम के टॉप सात में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के टॉप तीन तनजीद हेसन, सौम्य सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बाएं हाथ के हैं. भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा- बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, लेकिन इन दोनों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

मुझे लगता है कि पहले मैच में उन्हें जडेजा और अक्षर के साथ जाना चाहिए था, क्योंकि कुलदीप बाएं हाथ के बल्लेबाजों को कंट्रोल कर सकते हैं. न्यूजीलैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने गंभीर की बॉडी लैंग्वेज का आगे एनालिसिस करते हुए कहा कि वह जडेजा से कह रहे थे कि उन्होंने इलेवन में उनके ऊपर वाशिंगटन सुंदर को चुनने का मन बना लिया है.

हम ऑफ स्पिनर को खिला रहे हैं: गंभीर

माइक हेसन ने कहा, वह (जडेजा) नहीं खेल रहे हैं। यह विजुअल कोच के ऑलराउंडर के कंधों पर थपथपाने के साथ समाप्त होता है. आप बॉडी लैंग्वेज से बता सकते हैं कि उन्हें बताया जा रहा है कि वह नहीं खेल रहे हैं. गंभीर कह रहे हैं- यह मेरा फैसला है. मैंने यह कर लिया है. आप इससे सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप अगला मैच खेल सकते हैं, लेकिन पहले मैच के लिए हम ऑफ स्पिनर को खिला रहे हैं. क्या रवींद्र जडेजा को पहले मैच से बाहर करने का फैसला सही है?

हालांकि अभी तक जडेजा के प्लेइंग ईलेवन से बाहर रहने कि आधिकारिक खबरें नहीं जारी की गई है. दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेल जाना है. जिसमे दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग ईलेवन की सूची भी जारी हो चुकी हैं.

दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग ईलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News