अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाले आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले पर फिर से प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने कहा, “भारत में 21 मिलियन डॉलर वोटर टर्नआउट के लिए देना. भारत में 21 मिलियन डॉलर (2.1 करोड़ डॉलर) खर्च करने की क्या ज़रूरत है.”
भारत के पास बहुत पैसा हैं
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का नाम लिए बिना कहा, “मुझे लगता है कि वो किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे. हमें भारत सरकार को बताना होगा.” पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की जीत हुई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (US President Donald Trump) ने पहले भी कहा, “हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं. उनके पास बहुत पैसा है. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है. हम मुश्किल से वहां पहुंच सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ऊंचे हैं.”
ये भी पढ़ें..
- Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने ली शपथ, प्रवेश वर्मा बने डिप्टी सीएम
- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत से बांग्लादेश की होगी भिड़ंत, जडेजा प्लेइंग इलेवन से बाहर
मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाली फ़ंडिंग पर लगाई रोक
ट्रंप ने कहा कि वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और वो दो दिन पहले ही यहां से गए हैं, लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर क्यों देना?
हाल ही में अमेरिका के नए सरकारी विभाग और अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी यानी डीओजीई ने विभिन्न देशों को दी जाने वाले अमेरिकी मदद रोकने की घोषणा की थी. इस घोषणा में भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाली फ़ंडिंग भी शामिल थी.