होमराजनीतिDelhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता...

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने ली शपथ, प्रवेश वर्मा बने डिप्टी सीएम

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ (Delhi CM Oath Ceremony) ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई. बीजेपी ने 27 सालों बाद दिल्ली में वापसी की है. इस मौके पर पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

प्रवेश वर्मा सहित 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

प्रवेश वर्मा सहित छह लोगों को मंत्री पद की शपथ (Delhi CM Oath Ceremony) दिलाई गई. इस सूची में पंकज सिंह, आशीष सूद, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. आज देर शाम तक मंत्रालय और उनका पदभार भी सौंपा जा सकता है. पंकज सिंह बिहार के रहने वाले हैं और राजपूत चेहरा हैं. इसके अलावा रविंद्र इंद्राज दलित चेहरा हैं. बीजेपी ने सभी वर्गों को कैबिनेट में जगह दी है.

पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. शपथग्रहण क्रयक्रम के दौरान एनडीए नेताओं का जुटान देखने को मिला है.

कौन है दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. वह शालीमार बाग सीट से जीतकर विधायक बनी हैं. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वह सीएम पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता पेशे से एक वकील हैं.


ये भी पढ़ें..

इसके अलावा बीजेपी में उनकी गिनती अग्रणी नेताओं में होती है. वो दिल्ली बीजेपी की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद में हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में हुई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News