चैंपियंस ट्रॉफी (India vs Bangladesh) के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा वे भी पहले फील्डिंग करना चाहते थे. उन्होंने कहा, “हमने कुछ साल पहले यहां खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है. सब कुछ अच्छा लग रहा है. हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है.
रोहित शर्मा ने कहा उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हमने जो आखिरी वनडे खेला था उसमें केवल वरुण ही नहीं खेल पाए, जडेजा वापस आए और अर्शदीप चूक गए और शमी वापस आ गए.”
बांग्लादेश ने टॉस जीता
गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया है.
ये भी पढ़ें..
- ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 60 रन से दी शिकस्त
- ICC Champions Trophy 2025: पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रन का लक्ष्य
- US President Donald Trump : हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे, भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है: राष्ट्रपति ट्रंप
भारत बनाम बांग्लादेश की प्लेइंग 11
बांग्लादेश (प्लेइंग 11): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
भारत (प्लेइंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.