होमखेल/कूदIndia vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ बांग्लादेश ने...

India vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ बांग्लादेश ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी (India vs Bangladesh) के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा वे भी पहले फील्डिंग करना चाहते थे. उन्होंने कहा, “हमने कुछ साल पहले यहां खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है. सब कुछ अच्छा लग रहा है. हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है.

रोहित शर्मा ने कहा उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे. पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हमने जो आखिरी वनडे खेला था उसमें केवल वरुण ही नहीं खेल पाए, जडेजा वापस आए और अर्शदीप चूक गए और शमी वापस आ गए.”

बांग्लादेश ने टॉस जीता

गुरुवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया है.


ये भी पढ़ें..

भारत बनाम बांग्लादेश की प्लेइंग 11

बांग्लादेश (प्लेइंग 11): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

भारत (प्लेइंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News