टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकारकर यह उपलब्धि हासिल की.
शमी (Mohammed Shami) सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. चोट की वजह से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शमी ने अपने 104वें मैच में तीन विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के 133 मैचों में यह मुकाम हासिल करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
जेकर अली को आउट कर शमी ने दर्ज की यह उपलब्धि
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जेकर अली को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. जेकर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस करके शो के स्टार रहे. 34 वर्षीय गेंदबाज 200 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 102 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया है.
सबसे कम गेंद पर 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक शमी का वनडे प्रारूप में औसत 25 से कम है और वह अब तक 6 बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट ले चुके हैं. शमी एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय हैं. इसके अलावा गेंदों की संख्या के मामले में वह सबसे तेज 200 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले तेज गेंदबाज हैं. शमी ने 200 विकेट लेने के लिए 5126 गेंदें लीं और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (5240 गेंद) को पीछे छोड़ दिया. शमी 5200 से कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें..
- युजवेंद्र चहल-धनश्री के तलाक पर लगी मुहर, इंस्टा पर लिखी दिल की बात
- India vs Bangladesh : तौहीद के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को दिए 229 रन का लक्ष्य, शमी ने चटके पांच विकेट
- India vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ बांग्लादेश ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला
चोट के बाद शमी ने की जबर्दस्त वापसी
60 विकेटों के साथ, शमी अब दो 50 ओवरों के आईसीसी आयोजनों वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद जहीर खान (59), जवागल श्रीनाथ (47) और रवींद्र जडेजा (43) के नाम आते हैं. टखने की चोट के कारण 14 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने वाले शमी ने शानदार वापसी की है. एस समय शमी को यह डर सता रहा था कि उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो जाएगा. हालांकि शमी के क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें मैदान पर फिर से हीरो बना दिया.