होमखेल/कूदAfghanistan vs South Africa : साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ने वाला हैं...

Afghanistan vs South Africa : साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ने वाला हैं अफगानिस्तान? यहाँ देखें दोनों टीमों के प्लेइंग-11

अफ्रीका और अफगानिस्तान (Afghanistan vs South Africa) के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. कराची के नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतर रही हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हर एक मुकाबला बेहद अहम होता है और इसलिए साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. अफगानिस्तान ने पहले भी बड़े स्टेज पर टीमों को चौंकाया है.


ये भी पढ़ें..

दोनों टीमों के स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.

AFG vs SA: अफगानिस्तान के पास अच्छा मौका

इस ग्रुप की अन्य दो टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है जो खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (Afghanistan vs South Africa) के पास नॉकआउट चरण में पहुंचने का यह शानदार मौका होगा.

अफगानिस्तान से बचकर

दक्षिण अफ्रीका का हाल में वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने वनडे विश्व कप 2023 के बाद जो 14 वनडे खेले हैं उनमें से उसे केवल चार मैच में जीत मिली. वह लगातार 6 मैच में हार सामना करके इस टूर्नामेंट में उतर रहा है.

साउथ अफ्रीका की बॉलिंग खराब

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कप्तान टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में जबकि हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चिंता उसका गेंदबाजी विभाग है क्योंकि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही अफगानिस्तान की टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखकर शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News