केंद्र सरकार ने बजट 2025 पेश होने से पहले केंद्रीय कर्चमारियों के लिए आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को मंजूरी दे दी थी. लेकिन अभी भी केंद्रीय कर्मचारी सरकार की ओर से इसके गठन को और आगे की चीजों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. अगर पिछले वेतन आयोग के गठन में लगे समय पर नजर डालें तो, यह मंजूरी के 2 से 5 महीने के भीतर गठित किया गया था, लेकिन इसके लिए कोई फिक्स टाइमलाइन नहीं है.
यूनिफॉर्म फिटमेंट फैक्टर की मांग
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , कुछ केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने सरकार से सभी जॉब लेवल पर यूनिफॉर्म फिटमेंट फैक्टर लागू करने की मांग की है. इसका मतलब है कि सभी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी एक समान फिटमेंट फैक्टर के तहत की जाए.
क्या सभी कर्मचारियों के वेतन में होगा 50% इजाफा?
दरअसल, एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि एनसी-जेसीएम (स्टाफ साइड) सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एनडीटीवी प्रॉफिट को बताया, “हम चाहते हैं कि फिटमेंट फैक्टर सभी वेतन बैंडों में समान हो, चाहे वह वेतन बैंड 1 हो या वेतन बैंड 4. 8वें वेतन आयोग से पहले यह हमारी मांग होगी.” ऐस में सवाल ये उठता है कि क्या आठवें वेतन आयोग के तहत सभी केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी?
ये भी पढ़ें..
- Nitish Kumar In Buxar : बक्सर की वो 12 योजनाए जिसपर सीएम नीतीश की लगी मुहर, 476 करोड़ रुपए किये जाएंगे खर्च
- PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना का लेना है लाभ तो 26 जनवरी से पहले करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा
जनवरी 2025 में 8वें पे कमीशन को मिली थी मंजूरी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने यानी जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी, जबकि 7वां वेतन आयोग इसी साल खत्म हो रहा है. सरकार की ओर से टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) और नए कमीशन के लिए सस्दयों का ऐलान किया जाना है. हालांकि अगर सरकार 10 साल के प्रथा को फॉलो करती है तो, 1 जनवरी को 2026 को नया पे कमीशन लागू हो जाना चाहिए.
7 वें पे कमीशन में अलग-अलग पे बैंड के लिए अलग था फिटमेंट फैक्टर
बता दें कि 7वें पे कमीशन के समय बैंड 1 के तहत कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए 2.57 फिटमेंट फैक्टर था. हालांकि पैनल ने पे बैंड 2 के लिए 2.62, पे बैंड 3 के लिए 2.67 और पे बैंड 4 के लिए 2.72 के लिए फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल किया था, जिसमें पे बैंड 4 के अंदर आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के की सैलरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, रिजनलाइजेशन इंडेक्स में फैक्टरिंग के सबसे बड़े लेवल के लिए 7वें पे कमीशन ने सबसे बड़े लेवल के सैलरी संशोधन के लिए 2.81 का फिटमेंट फैक्टर रखा था.
क्या सभी कर्मचारियों के सैलरी में होगी 50% की बढ़ोतरी?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो, 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लिए पैनल 2.28 और 2.86 के बीच फिक्स फिटमेंट फैक्टर कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक में 40-50 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी हो सकती है.