होमताजा खबरHydraulic Parking IN Patna : पटना में कार पार्किंग का झंझट खत्म,...

Hydraulic Parking IN Patna : पटना में कार पार्किंग का झंझट खत्म, शहर के मौर्या लोक में बने 6 मंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना में शुक्रवार से पहली हाइड्रोलिक पार्किंग (Hydraulic Parking IN Patna) शुरू हो गई है. शहर के मौर्या लोक के पास बने इस 6 मंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग कॉम्प्लेक्स से शहर में पार्किंग की समस्या कम होगी और इसकी वजह से लगने वाला ट्रैफिक जाम भी कम होगा.

प्रगति यात्रा के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार ने इस पार्किंग का उद्घाटन और निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने आज पटना में 1404 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 623 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

156 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

हाइड्रोलिक पार्किंग (Hydraulic Parking IN Patna) के शुरू होने से अब पटना के डाकबंगला इलाके में आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या नहीं होगी. अब इस इलाके में सड़क किनारे वाहन पार्क करने की बजाय इस पार्किंग में वाहन पार्क हो सकेंगे. इस पार्किंग में कुल 156 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होगी.

इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी ने 28 करोड़ की लागत से दो भागों में किया है, जो एक दूसरे से फुट ओवर ब्रिज से जुड़े हुए हैं. इसका पहला भाग मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स और दूसरा कोतवाली टी प्वाइंट के पास बनाया गया है.


ये भी पढ़ें..

ऑटोमेटिक होगी पार्किंग

इस पार्किंग में आने वाले वाहनों को डोली सिस्टम का इस्तेमाल करके ऊपर-नीचे किया जाएगा. यानी वाहनों को एक प्लेटफॉर्म पर पार्क करना होगा और फिर हाइड्रोलिक सिस्टम की मदद से खाली जगह पर वाहन अपने आप पार्क हो जाएंगे.इससे इस्कॉन मंदिर, मौर्य लोक और प्लेनेटेरियम जैसे आस-पास के इलाकों में आने वाले लोगों को पार्किंग में कोई दिक्कत नहीं होगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News