होमखेल/कूदIND vs PAK : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में रोहित के पास...

IND vs PAK : भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 फरवरी, रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के करारी शिकस्त देने के बाद रोहित एंड टीम पाकिस्तान को भी धूल चटाने को तैयार है.

जहां भारतीय टीम मैच जीतने के इरादे से उतरने वाली है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का एक शानदार मौका है. वह एक नया रिकॉर्ड बनाने से महज 4 कदम दूर हैं.

रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका

दरअसल, पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 69 मैचों की 67 पारियों में कुल 29 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ (Champions Trophy IND vs PAK) रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 19 मैचों में उन्होंने कुल 26 छक्के मारे हैं.


ये भी पढ़ें..

PAK के खिलाफ ODI में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर- 29 छक्के
  2. रोहित शर्मा- 26 छक्के
  3. महेंद्र सिंह धोनी- 25 छक्के
  4. युवराज सिंह- 22 छक्के
  5. वीरेंद्र सहवाग- 20 छक्के

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो बहुत ही शानदार रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें 51 से ज्यादा की औसत से कुल 873 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी शामिल हैं. पाक के खिलाफ रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2019 में 140 रनों की रही है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News