होमखेल/कूदAustralia vs England Live Score : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 352...

Australia vs England Live Score : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 352 रन का टारगेट, बेन डकेट ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफ़ी का सबसे बड़ा स्कोर

पाकिस्तान के लाहौर में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंग्लैंड (Australia vs England) ने 50 ओवर में 351 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 352 रन बनाने होंगे.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड (Australia vs England) की ओर से सबसे अधिक रन बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाए.उन्होंने 165 रनों की पारी खेली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बेन डकेट पहले खिलाड़ी है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इतिहास में 150 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें..

वहीं जो रूट ने 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से कोई खिलाड़ी नहीं चला. हालांकि जोफ़्रा आर्चर ने दस गेंद पर 21 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें…

भारत के साथ मैच पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुक़ाबला होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच पर लाखों क्रिकेट फ़ैंस के अलावा कई एक्सपर्ट्स की भी नज़र है.

एक तरफ़ भारत ने जहां अच्छा फ़ॉर्म बरक़रार रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. वहीं पाकिस्तान अपना पहला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से 60 रनों के बड़े अंतर से हार गया है.

पाकिस्तान को इस हार के बाद अपने क्रिकेट प्रशंसकों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है और उसके लिए भारत के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने का बड़ा दबाव होगा.

दूसरी तरफ़ पाकिस्तान में मैच न खेलने की शर्त की वजह से भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है. भारत को इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकट प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी है, ऐसे में भारत पर भी अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देने का दबाव होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News