ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है. इंग्लैंड के 352 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोश इंग्लिस ने मार्क वुड की बॉल पर सिक्स जमाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 351 रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगली ही पारी में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर नाबाद 120 रन की शतकीय पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 63 बॉल पर 69, मैथ्यू शॉर्ट ने 66 बॉल पर 63 रन और मार्नस लाबुशेन ने 45 बॉल पर 47 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 143 बॉल पर 165 रन बनाए. डकेट की पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा, जो रूट (68 रन) ने अर्धशतक जमाया. जोस बटलर ने 23 रन का योगदान दिया. एडम जम्पा और बेन ड्वारशुइस को 2-2 विकेट मिले.