होमखेल/कूदVirat Kohli ODI Record : विराट कोहली के नाम दर्ज हो गए...

Virat Kohli ODI Record : विराट कोहली के नाम दर्ज हो गए वनडे में कई रिकॉर्ड, इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी छोड़ा पीछे

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई वनडे रिकॉर्ड दर्ज हैं और 36 वर्षीय कोहली अब 50 ओवर के प्रारूप में किसी भारतीय क्षेत्ररक्षक द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रविवार को, पूर्व भारतीय कप्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. केवल श्रीलंका के महेला जयवर्धने (218) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (160) ने एकदिवसीय क्रिकेट में विराट से अधिक कैच पकड़े हैं.

किंग कोहली के नाम अब वनडे में 158 कैच

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अब 158 कैच हैं. आखिरी ओवर में कोहली ने खुशदिल का भी कैच पकड़ा. सूची में अन्य भारतीय मोहम्मद अजहरुद्दीन (156), सचिन तेंदुलकर (140), राहुल द्रविड़ (124) और सुरेश रैना (102) हैं. कोहली ने पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में नसीम शाह द्वारा हवाई शॉट खेलने के बाद यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. नसीम शाह ने गेंद को लॉन्ग-ऑन की ओर बढ़ाया और कोहली ने डीप से गेंद को कैच कर लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक अच्छा लो कैच लिया, जिसके कारण पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा.

भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड

  1. 157 – विराट कोहली
  2. 156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  3. 140 – सचिन तेंदुलकर
  4. 124 – राहुल द्रविड़
  5. 102 – सुरेश रैना

ये भी पढ़ें..

बल्ले से फॉर्म तलाश रहे हैं विराट कोहली

यह मैच में कुलदीप यादव का तीसरा विकेट भी था, इससे पहले उन्होंने सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी का विकेट लिया था. विराट कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह फॉर्म में आते हैं या नहीं. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली 22 रन बनाकर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हुए. यह लगातार छठा मौका था जब दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्पिनर ने पवेलियन भेजा.

भारत ने पाकिस्तान को 241 रन पर किया ढेर

छह मौकों में से पांच बार कोहली लेग स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं. विराट कोहली ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी निराश किया, जहां वह 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना सके. इस खराब फॉर्म के कारण कोहली को फिर से घरेलू क्रिकेट में मैदान पर उतरना पड़ा.

उन्होंने रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News