प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह योजना (PM Kisan Yojna) किसानों को आर्थिक सहयोग देने के लिए चलाई जा रही है, जिससे उन्हें खेती-किसानी से जुड़े खर्चों में राहत मिल सके.
हर साल किसानों को मिलते हैं 6,000 रुपये
इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यानी एक साल में कुल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं. यह रकम खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करती है.
18वीं किस्त में 9.6 करोड़ किसानों को मिला था लाभ
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था, जबकि 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. इससे स्पष्ट है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.
अब तक वितरित हो चुके हैं 3.46 लाख करोड़ रुपये
सरकार अब तक इस योजना के तहत कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है. 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन गई है, जिससे किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ें..
- Pyari Didi Scheme : कांग्रेस लेकर आई प्यारी दीदी योजना, महिलाओं को हर महीने देगी 2500 रुपये
- पीएम किसान योजना का लेना है लाभ तो 26 जनवरी से पहले करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा
- बिहार को मिली दो हाईवे परियोजनाओं की मंजूरी, अब पटना से सीमांचल की दूरी होगी आसान
कैसे करें पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं और आपके खाते में पैसा आया या नहीं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – pmkisan.gov.in
- “Know Your Status” पर क्लिक करें
- “Beneficiary Status” के ऑप्शन का चयन करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरकर “Get Data” पर क्लिक करें
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा, अगर पैसा जारी हो चुका है, तो “Payment Successfully Credited” का मैसेज मिलेगा.