भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब वे विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. जब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा.”
बीजेपी से बढ़ रही नजदीकी
पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं. वह इंटरनेट मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को उनके जन्मदिन पर लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण 2 फरवरी को देखने को मिला, जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को जन्मदिन की बधाई दी.
इससे पहले, 1 फरवरी को उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को और 8 जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उनकी इन गतिविधियों को बीजेपी से नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें..
- Bhojpuri Actor Pawan Singh: भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह
- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी से पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी, माँ ने कहा बेटे का जीवन बदल जाए..इहे आशीर्वाद बा
- लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब Pawan Singh घूमेंगे गाँव गाँव, राजनीति में बने रहने के लिए बनाएंगे अपना दल
बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
पवन सिंह (Pawan Singh) के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी से उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है. बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.
पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव
गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पति-पत्नी राजनीति में किस भूमिका में नजर आते हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और सियासी सफर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.