होमराजनीतिPawan Singh News : बीजेपी के संपर्क में आए पवन सिंह, बिहार...

Pawan Singh News : बीजेपी के संपर्क में आए पवन सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब वे विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. जब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा.”

बीजेपी से बढ़ रही नजदीकी

पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं. वह इंटरनेट मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को उनके जन्मदिन पर लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण 2 फरवरी को देखने को मिला, जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को जन्मदिन की बधाई दी.

इससे पहले, 1 फरवरी को उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को और 8 जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उनकी इन गतिविधियों को बीजेपी से नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें..

बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

पवन सिंह (Pawan Singh) के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी से उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है. बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.

पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव

गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पति-पत्नी राजनीति में किस भूमिका में नजर आते हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और सियासी सफर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News