मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) की तारिफ कहने के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित होने के बाद यह मसला बिहार पहुंच गया है. बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया है.
बड़े इतिहासकारों ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया है’
खालिद अनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये बदकिस्मती है हमारे देश की राजनीति की कि पार्लियामेंट में एकेडमिक डिस्कशन हो रहा है. अगर कोई सिनेमा बन रहा है, कोई आर्टिकल लिख रहा है तो यह शैक्षणिक चर्चा है.
औरंगजेब के बारे में लोगों के विजन अलग हैं. बड़े इतिहासकार जो भी हुए हैं, उन्होंने कहा है कि औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) एक अच्छा शासक रहा है. उसको जिस तरीके से जालिम बताया जाता है, वह उतना जालिम नहीं था. बल्कि एक लॉबी है जो उनको जालिम बताने की कोशिश कर रही है. यह एक एकेडमिक डिस्कशन है, यह पार्लियामेंट के फ्लोर पर डिस्कशन नहीं हो सकता है. ना ही किसी पॉलिटिकल जलसे में हो सकता है.’
ये भी पढ़ें..
- Lalu Yadav News : नीतीश कुमार ने बताया लालू यादव कैसे बने किंग मेकर, जाने क्यूँ 1990 का ‘राज’ 2025 में खोला गया?
- Tejashwi Yadav News : बिहार विधानसभा में परिवरवाद पर तीखी बहस, तेजस्वी और सम्राट चौधरी आ गए आमने सामने
एजेंडा के तहत औरंगजेब को बदनाम किया जाता है’
उन्होंने आगे कहा कि एकेडमिक डिस्कशन को उसके अपनी जगह पर रहने देना चाहिए. औरंगजेब के बारे में दुष्प्रचार करके कोई राजनीतिक दल क्या हासिल करना चाहती है ये समझ में नहीं आता है. एक राजा था जो चला गया. आप राजा हैं, हम राजा हैं, हमें ये बताने की जरूरत है कि हम देश को क्या देने जा रहे हैं. इसका केवल एक ही मकसद है, समाज में दूरियां बढ़ाना, खाई पैदा करना.
दो समाज के बीच में नफरत बांटने की कोशिश करना. अगर किसी जमाने में किसी राजा ने किसी दूसरे राजा पर हमला किया तो किस रूप में लेंगे. राजा तो राजा होता है ना, उसका कोई धर्म नहीं होता है. उसको बताकर आप धार्मिक उन्माद ही फैलाना चाहते हैं. पहले तो इस तरह की चीजों से बचना चाहिए. अगर पार्लियामेंट में एकेडमिक डिस्कशन हो रहा है तो उसपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
बिहार में एकेडमिक डिस्कशन की स्वतंत्रता’
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि महाराष्ट्र में चल रही एनडीए की सरकार में हमारा (जेडीयू) का कोई स्टेक नहीं है. हमारी सरकार बिहार में है. हम लोग और हमारी सरकार इस तरह के डिस्कशन को प्रमोट करते हैं. हम लोग ओपन माइंड के लोग हैं. अगर कोई इस तरह के विषयों पर एकेडमिक डिस्कशन करना चाहता है तो वह स्वतंत्र है.
बीजेपी की खालिद अनवर पर कार्रवाई की मांग
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर की ओर से औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) की तारिफ किए जाने पर बिहार बीजेपी के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नाराजगी जाहिर की है. नीरज बबलू ने कहा कि औरंगजेब लुटेरा था. आज देश में जो लोग भी औरंगजेब की तारिफ करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगजेब की तारिफ करने वालों को नये सिरे से इतिहास पढ़ना चाहिए.