होमराजनीतिAurangzeb Controversy News : जेडीयू एमएलसी ने की औरंगजेब की तारीफ, तो...

Aurangzeb Controversy News : जेडीयू एमएलसी ने की औरंगजेब की तारीफ, तो BJP को नहीं आई रास, अब दोनों में चीर घमासान शुरू 

मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) की तारिफ कहने के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित होने के बाद यह मसला बिहार पहुंच गया है. बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया है.

बड़े इतिहासकारों ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया है’

खालिद अनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये बदकिस्मती है हमारे देश की राजनीति की कि पार्लियामेंट में एकेडमिक डिस्कशन हो रहा है. अगर कोई सिनेमा बन रहा है, कोई आर्टिकल लिख रहा है तो यह शैक्षणिक चर्चा है.

औरंगजेब के बारे में लोगों के विजन अलग हैं. बड़े इतिहासकार जो भी हुए हैं, उन्होंने कहा है कि औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) एक अच्छा शासक रहा है. उसको जिस तरीके से जालिम बताया जाता है, वह उतना जालिम नहीं था. बल्कि एक लॉबी है जो उनको जालिम बताने की कोशिश कर रही है. यह एक एकेडमिक डिस्कशन है, यह पार्लियामेंट के फ्लोर पर डिस्कशन नहीं हो सकता है. ना ही किसी पॉलिटिकल जलसे में हो सकता है.’


ये भी पढ़ें..

एजेंडा के तहत औरंगजेब को बदनाम किया जाता है’

उन्होंने आगे कहा कि एकेडमिक डिस्कशन को उसके अपनी जगह पर रहने देना चाहिए. औरंगजेब के बारे में दुष्प्रचार करके कोई राजनीतिक दल क्या हासिल करना चाहती है ये समझ में नहीं आता है. एक राजा था जो चला गया. आप राजा हैं, हम राजा हैं, हमें ये बताने की जरूरत है कि हम देश को क्या देने जा रहे हैं. इसका केवल एक ही मकसद है, समाज में दूरियां बढ़ाना, खाई पैदा करना.

दो समाज के बीच में नफरत बांटने की कोशिश करना. अगर किसी जमाने में किसी राजा ने किसी दूसरे राजा पर हमला किया तो किस रूप में लेंगे. राजा तो राजा होता है ना, उसका कोई धर्म नहीं होता है. उसको बताकर आप धार्मिक उन्माद ही फैलाना चाहते हैं. पहले तो इस तरह की चीजों से बचना चाहिए. अगर पार्लियामेंट में एकेडमिक डिस्कशन हो रहा है तो उसपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

बिहार में एकेडमिक डिस्कशन की स्वतंत्रता’

जेडीयू एमएलसी ने कहा कि महाराष्ट्र में चल रही एनडीए की सरकार में हमारा (जेडीयू) का कोई स्टेक नहीं है. हमारी सरकार बिहार में है. हम लोग और हमारी सरकार इस तरह के डिस्कशन को प्रमोट करते हैं. हम लोग ओपन माइंड के लोग हैं. अगर कोई इस तरह के विषयों पर एकेडमिक डिस्कशन करना चाहता है तो वह स्वतंत्र है.

बीजेपी की खालिद अनवर पर कार्रवाई की मांग

जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर की ओर से औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) की तारिफ किए जाने पर बिहार बीजेपी के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नाराजगी जाहिर की है. नीरज बबलू ने कहा कि औरंगजेब लुटेरा था. आज देश में जो लोग भी औरंगजेब की तारिफ करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगजेब की तारिफ करने वालों को नये सिरे से इतिहास पढ़ना चाहिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News