होमखेल/कूदIND vs NZ Final : भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश...

IND vs NZ Final : भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में बारिश बनी मुसीबत तो कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी का विनर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को दुबई में आयोजित होगा. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अगर फाइनल में बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा. लेकिन बारिश से प्रभावित होने वाले फाइनल को लेकर आईसीसी ने पहले ही नियम बना रखे हैं.

अगर फाइनल मैच (IND vs NZ Final) के दौरान बारिश हुई तो ओवरों को घटाकर मैच करवाया जा सकता है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच में कम से कम 20 ओवरों का खेलना जरूरी है. हर टीम को 20-20 ओवर दिए जाएंगे. बारिश से प्रभावित होने वाले फाइनल में ओवरों की कटौती तय समय के बाद शुरू होता है. अगर यह मुकाबला रविवार, 9 मार्च को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका तब यह रिजर्व डे पर आयोजित होगा. 10 मार्च को फाइनल का रिजर्व डे है.

किस स्थिति में करवाया जा सकता है सुपर ओवर –

अगर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होता है तो विनर का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा. सुपर ओवर के नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलता है.


ये भी पढ़ें..

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में दी थी मात –

भारत ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराया था. टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को भी हराया था. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 5 विकेट झटके थे. अब दोनों ही टीमें फाइनल में एक बार फिर से भिड़ेंगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News