होमरुपया/पैसाUPI और ATM से भी निकाल पाएंगे EPF के पैसे, यहाँ जाने...

UPI और ATM से भी निकाल पाएंगे EPF के पैसे, यहाँ जाने स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के करोड़ों लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आईं है. अब आपको EPF का पैसा निकालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब सरकार EPF से पैसे निकालने का बिल्कुल आसान तरीका बना रही है. इसके लिए आप कहीं से भी पैसा निकाल सकते है. आप घर बैठे UPI के ज़रिए फटाफट अपना पैसा निकाल सकेंगे.

इस नए तरीके के लागू हो जाने के बाद EPF मेंबर GPay , PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके तुरंत पैसा निकाल पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस सुविधा को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है. कहा जा रहा है यह योजना मई या जून 2025 तक शुरू हो सकती है. अभी EPF निकासी में 23 दिन लगते हैं, लेकिन UPI से यह कुछ ही मिनटों में हो जाएगा. इससे अगर आपको पैसे की तुरंत जरूरत है तो आप उसे पूरा कर सकते है.


ये भी पढ़ें.. 


साल 2025 जनवरी में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया था कि EPFO 3.0 पहल, जिसमें ATM से निकासी भी शामिल है, वो इस साल जून तक लागू हो जाएगी. EPFO 3.0 के ज़रिए और भी कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी.

इस सुविधा के फायदे

यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जिन्हें पैसे की तत्काल ज़रूरत होती है. जैसे कि अगर किसी मेडिकल इमरजेंसी में आपको पैसे की ज़रूरत है, तो आप तुरंत अपने EPF से पैसे निकाल सकेंगे. इसके अलावा अगर आपको कोई बड़ी खरीदारी करनी है, तो आप आसानी से अपने EPF से पैसे निकाल सकते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News