होमबाजार/भावHyundai Creta : मात्र 2 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल रही...

Hyundai Creta : मात्र 2 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल रही है हुंडई क्रेटा, लेने से पहले यहा समझे EMI का गुना गणित

कार निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ऑफर की जाती है. यह कार हुंडई की काफी बेहतरीन कार हैं. ऐसे में अगर आप हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस कार को केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि हुंडई क्रेटा को अगर आप 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपकी मंथली ईएमआई कितनी बनेगी. साथ में आपको कितने पैसों फालतू देने पड़ेंगे. आइए जानते हैं.

हुंडई क्रेटा की कीमत

सबसे पहले बात कर लेते हैं हुंडई क्रेटा की कीमत के बारे में. हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11,10,900 रुपये है. इसमें आपको 1.18 लाख रुपये RTO और 48,401 रुपये इंश्योरेंस के भी देने होंगे. ऐसे में यह कार आपको कुल 12,88,973 रुपये में पड़ेगी.


ये भी पढ़ें..

  1. Toyota taisor suv : Creta का घमंड होगा चूर, बाजार में आ गयी luxury look वाली Toyota Taisor की SUV कार
  2. Motorola new phone : के इस नए फोन ने बाजार में आते ही मचा दिया तहलका, धांसू फीचर के साथ कैमरे का भी कोई जवाब नहीं,

2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ हुंडई क्रेटा

अगर आप 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ हुंडई क्रेटा खरीदते हैं, तो आपको 10,88,973 रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. मान लीजिए आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन मिलता है और आप इसे 7 साल के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 17,521 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.

इतने पैसे देने होंगे फालतू

7 साल तक हर महीने 17,521 रुपये ईएमआई के रूप में भरने पर आप कुल 14,71,728 रुपये बैंक को देंगें. इसमें 3,82,755 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे. ऐसे में 12,88,973 रुपये की हुंडई क्रेटा आपको कुल 16,71,728 रुपये में पड़ेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News