बिहार के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान (Bihar Weather) केंद्र के अनुसार अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. 21 मार्च से 23 मार्च तक बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की स्थिति बन रही है.
पिछले दो दिनों से बिहार में बारिश हो रही है. सोमवार को तो कुछ जिलों में ओले भी गिरे. इस वजह से मौसम बेहद सुहावना हो गया. ठंडी हवाएं चल रही है. तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 20 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क ही बना रहेगा. अगले 12 घंटे में बांका, मुंगेर, भागलपुर, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के भागों में अधिकतम तापमान 30-35°C (सामान्य से अधिक) एवं राज्य के अन्य भागों में 32-34°C के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें..
- Gold Price : 90 हजार के करीब पहुंचा सोने का भाव, अभी खरीदे या सस्ता होने का करें इंतेजार, जाने क्या कहते है एक्सपर्ट?
- Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
इन जिलों में होगी बारिश
एक ताज़ा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से बिहार के कई जिलों में बारिश (Bihar Weather) होने की संभावना है.
- 21 मार्च को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है.
- 22 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है.
- 23 मार्च को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
क्या कहता है मौसम विभाग
वरिष्ठ वैज्ञानिक और निदेशक आशीष कुमार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर 3.1 और 5.8 किमी के बीच है. इसके साथ ही हरियाणा के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से विदर्भ तक ट्रफ रेखा अब उत्तर छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 कि.मी. ऊपर बनी हुई है. इसके प्रभाव से फिलहाल दो से तीन दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 1-3°C की कमी होने की संभावना है.