होमखेल/कूदSurya kumar Yadav : आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई ने बदला...

Surya kumar Yadav : आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई ने बदला मूड, हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

आईपीएल (IPL) के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. मुंबई ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) को कमान सौंप दी है. बता दें कि मुंबई को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबले चेन्नई में ही होगा. इस मैच में पंड्या नहीं उतरेंगे. उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है.

भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) IPL 2025 के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे. MI के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले साल के अंतिम मैच में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा था और जिस कारण वह पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे.

मुंबई का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा

हार्दिक ने कहा, “यह मेरे नियंत्रण से बाहर की चीज़ है. पिछले साल अंतिम मैच में हमने अंतिम ओवर 1.5 या 2 मिनट देरी से किया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यही नियम है. हमें प्रक्रिया के अनुसार ही चलना होगा. सूर्या (Surya kumar Yadav) भारत के कप्तान हैं और जब मैं नहीं हूं तो वह आदर्श विकल्प हैं.” हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में होने वाले मुंबई के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

मुंबई का पहला घरेलू मैच दो दिन बाद है, जब वे 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मेज़बानी करेंगे. इसके बाद वे अप्रैल के पहले सप्ताह में दो मैच खेलेंगे- 4 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर.


ये भी पढ़ें..

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News