IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी. इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे. हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. यह बैन पिछले सीजन में MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था. इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है.
हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को टीम के लिए चुनौती बताया है.
सूर्या को कप्तान बनाने की जानकारी हार्दिक ने दी
सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद हार्दिक ने ही दी है. उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान पंड्या ने कहा, सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम का कप्तान है. ऐसे में मेरी गैरमौजूदगी में वही कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार भी है.
बुमराह अभी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे- जयवर्धने
जयवर्धने ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बुमराह अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे हैं. हमें उनके बारे में फीडबैक का इंतजार करना होगा. फिलहाल सब ठीक चल रहा है. वे दिन-प्रतिदिन रिकवर कर रहे है. वे अच्छी स्थिति में हैं. लेकिन, उनका नहीं खेलना टीम के लिए एक चुनौती है.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में BGT के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें..
- Surya kumar Yadav : आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई ने बदला मूड, हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
- Bihar Board Toppers Prize: बिहार बोर्ड टॉपर्स की इस बार चांदी ही चांदी, 12वीं में किया टॉप तो मिलेगी दोगुनी राशि
MI के पहले 2 मैच अवे ग्राउंड पर
IPL की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेपॉक में अभियान की शुरुआत करेगी. फिर 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेंगे.
इस आईपीएल 2025 (IPL) के सीजन में MI का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ में और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुंबई में खेलेगी.