होमताजा खबरBihar Electricity Rate : एक अप्रैल से बिहार वासियों को मिलेगी सस्ती...

Bihar Electricity Rate : एक अप्रैल से बिहार वासियों को मिलेगी सस्ती बिजली, यहां देखिए आ गया नया रेट

एक अप्रैल से बिहार वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. गर्मियों में बिजली बिल (Bihar Electricity Rate) को कम करने की कोशिश सरकार की तरफ से की गई है. राज्य के 2 करोड़ उपभोक्ताओं को सोमवार यानी कल से 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी.

आपको बता दें कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 1 मार्च को सुनाए गए अपने फैसले में बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर बिजली दर में दो प्रतिशत की कमी की थी. इसके बाद अब बिजली कंपनियों ने 15 पैसे प्रति यूनिट दर में कमी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए जानें वाला अनुदान को भी उपभोक्ता के खपत के आधार पर फाइनल बिलिंग में जोड़ा जाएगा. जिससे बिजली सस्ती मिलेगी.

शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए नए रेट

एक अप्रैल से बिजली दर (Bihar Electricity Rate) में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. शहरी घरेलू उपभोक्ता अगर 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो उनके लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.42 रूपए है. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 4.12 रूपए हो जायेगा. इसका मतलब यह हुआ कि एक अप्रैल से शहरी घरेलू उपभोक्ता अगर 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें 4.12 रूपए प्रति यूनिट (Bihar Electricity Rate) देना होगा. इसी प्रकार 100 यूनिट से ऊपर खर्च करने वालों के लिए 8.95 रुपए रूपए प्रति यूनिट निर्धारित है. अनुदान को मिलाकर नई दर 5.52 रुपए प्रति यूनिट बनती है.


ये भी पढ़ें..

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता के लिए नए रेट

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता अगर 50 यूनिट तक बिजली खर्च (Bihar Electricity Rate) करते हैं तो उनके लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.42 प्रति यूनिट रूपए है. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 2.45 रूपए प्रति यूनिट हो जायेगा. इसी प्रकार 50 यूनिट के उपर बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता के लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.96 प्रति यूनिट रूपए है.

सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 2.85 रूपए प्रति यूनिट हो जायेगा. इसके साथ ही कुटीर ज्योति वाले उपभोक्ता को अनुदान के बाद 1.97 रूपए प्रति यूनिट और कृषि उपभोक्ता को अनुदान के बाद 0.55 रूपए प्रति यूनिट बिजली दर देना होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News