एक अप्रैल से बिहार वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. गर्मियों में बिजली बिल (Bihar Electricity Rate) को कम करने की कोशिश सरकार की तरफ से की गई है. राज्य के 2 करोड़ उपभोक्ताओं को सोमवार यानी कल से 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी.
आपको बता दें कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 1 मार्च को सुनाए गए अपने फैसले में बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर बिजली दर में दो प्रतिशत की कमी की थी. इसके बाद अब बिजली कंपनियों ने 15 पैसे प्रति यूनिट दर में कमी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए जानें वाला अनुदान को भी उपभोक्ता के खपत के आधार पर फाइनल बिलिंग में जोड़ा जाएगा. जिससे बिजली सस्ती मिलेगी.
शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए नए रेट
एक अप्रैल से बिजली दर (Bihar Electricity Rate) में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. शहरी घरेलू उपभोक्ता अगर 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो उनके लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.42 रूपए है. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 4.12 रूपए हो जायेगा. इसका मतलब यह हुआ कि एक अप्रैल से शहरी घरेलू उपभोक्ता अगर 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें 4.12 रूपए प्रति यूनिट (Bihar Electricity Rate) देना होगा. इसी प्रकार 100 यूनिट से ऊपर खर्च करने वालों के लिए 8.95 रुपए रूपए प्रति यूनिट निर्धारित है. अनुदान को मिलाकर नई दर 5.52 रुपए प्रति यूनिट बनती है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Assembly : बिहार में बिजली हुई सस्ती, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया प्रति यूनिट कितने दाम घटे
- Land For Job Scam : जमीन के बदले नौकरी केस में लालू से दर्जन भर सवाल, जाने चार घंटे तक ED ने क्या पूछा
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता के लिए नए रेट
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता अगर 50 यूनिट तक बिजली खर्च (Bihar Electricity Rate) करते हैं तो उनके लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.42 प्रति यूनिट रूपए है. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 2.45 रूपए प्रति यूनिट हो जायेगा. इसी प्रकार 50 यूनिट के उपर बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता के लिए आयोग द्वारा तय की गई दर 7.96 प्रति यूनिट रूपए है.
सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान को शामिल करने के बाद यह 2.85 रूपए प्रति यूनिट हो जायेगा. इसके साथ ही कुटीर ज्योति वाले उपभोक्ता को अनुदान के बाद 1.97 रूपए प्रति यूनिट और कृषि उपभोक्ता को अनुदान के बाद 0.55 रूपए प्रति यूनिट बिजली दर देना होगा.