होमराजनीतिPashupati Kumar Paras : कल बक्सर आएंगे RLJP प्रमुख पशुपति पारस, चुनाव...

Pashupati Kumar Paras : कल बक्सर आएंगे RLJP प्रमुख पशुपति पारस, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओ को देंगे बूस्टर डोज

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) कल यानी रविवार को बक्सर के डुमरांव अंतर्गत कोरान सराय में आपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे. बक्सर रालोजपा के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरान सराय में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे पशुपति कुमार पारस का आना सुनिश्चित किया गया है.

चुनाव से पहले संगठन पर पारस की नजर

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) अभी से ही सभी जिलों में अपने संगठन को मजूबत बनाने को लेकर मुस्तैदी से लगे हुवे हैं. महागठबंधन में शामिल होने के बाद पारस को अपनी राहे आसान दिख रही हैं.

रालोजपा प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की जटिलता नहीं होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि सीटों का सम्मानजनक बंटवारा होगा और उनकी पार्टी को भी उचित हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘राजद की अपेक्षा रालोजपा छोटी पार्टी है, लेकिन गठबंधन में कई अन्य दल भी शामिल हैं. सभी मिलकर सीटों पर चर्चा करेंगे और सम्मानजनक समझौता होगा.’

जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार उतारेगी RLJP

पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में रालोजपा सम्मानजनक संख्या में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को पटना में होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान वे कार्यकर्ताओं के बीच यह घोषणा करेंगे कि पार्टी महागठबंधन के तहत कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पारस ने बताया कि वे पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं और औरंगाबाद इस अभियान का 15वां जिला है. उनकी पार्टी का हर जिले में मजबूत संगठन है, जो महागठबंधन के साथ मिलकर चुनावी समर में पूरी ताकत झोंकेगा.


ये भी पढ़ें..

महागठबंधन में सम्मान जनक सीटें मिलने की उम्मीद: पारस

रालोजपा प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की जटिलता नहीं होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि सीटों का सम्मानजनक बंटवारा होगा और उनकी पार्टी को भी उचित हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘राजद की अपेक्षा रालोजपा छोटी पार्टी है, लेकिन गठबंधन में कई अन्य दल भी शामिल हैं. सभी मिलकर सीटों पर चर्चा करेंगे और सम्मानजनक समझौता होगा.’

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News