KKR vs RCB : IPL-18 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुवे कोलकाता (KKR) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बना लिए. जीत के लिए RCB को 175 रन चाहिए.
खेल विवरण
KKR से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 बॉल पर 56 रन की पारी खेली. जबकि सुनील नरेन ने 26 बॉल पर 44 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन का योगदान दिया. बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले. यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें..
- आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई ने बदला मूड, हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड दोनों में कौन ज्यादा मजबूत? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
- 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया की पहली जीत, जॉश इंग्लिश ने बनाई सबसे तेज सेंचुरी
- भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका
- सनराइज़र्स हैदराबाद ने चोटिल ब्रायडन कार्स को किया रिपलेस, मुल्डर की हुई एंट्री
पावरप्ले में कोलकाता 60/1; रहाणे-नरेन की फिफ्टी पार्टनरशिप
कोलकाता ने पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत की है. टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बना लिए थे. अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मिलकर फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की. दोनों 29 बॉल पर अर्धशतकीय साझेदारी की.
दोनों (KKR vs RCB) टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान) , फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन.