बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदला-बदला सा रह रहा है. 16 मार्च से तापमान में गिरावट देखी गई है और बादल छाए हुए हैं. आने वाले पांच दिनों तक उत्तर बिहार में हल्के बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
बिहार में आज भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार
आज भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा से लेकर 15-30 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. 19 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. कई जिलों में हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 21 और 22 मार्च को भी दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें..
- Special State Status : नीतीश ने एक बार फिर छोड़ा वही ‘पुराना तीर’! कही चुनाव से पहले मोदी की मुश्किल बढ़ाने की तैयारी में तो नहीं JDU?
- Amit Shah : चुनाव से पहले बिहार में रणनीति बनाने आ रहे है अमित शाह, जाने BJP के ‘चाणक्य’ का गणित क्यों हो जा रहा है फेल
बदल गया बिहार का मौसम
16 मार्च से बिहार के मौसम (Bihar Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य भर में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट आई. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है. इस विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों तक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
शनिवार को पटना समेत कई जिलों में बदला मौसम
शनिवार को कई जिलों में बारिश भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. रविवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार, 17 मार्च को बिहार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हवा की गति अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रहेगी.
उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ 15-25 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. वहीं, राजधानी पटना समेत दक्षिण और उत्तर पश्चिम भागों में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ 15-30 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.
इस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव
मौसम (Bihar Weather) में यह बदलाव दो चक्रवाती परिसंचरणों के कारण हो रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर है. इन चक्रवाती परिसंचरणों के कारण अगले दो से तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. इसके अलावा, 19 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इन जिलों में बारिश की संभावना
इन मौसमी (Bihar Weather) बदलावों के कारण कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और गोपालगंज जिलों में हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. राजधानी पटना समेत दक्षिण और उत्तर पश्चिम भागों में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ 15-30 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है.