होमखेल/कूदCSK vs MI : चेन्नई सुपर किंग्स चार विकेट से जीता, मुंबई...

CSK vs MI : चेन्नई सुपर किंग्स चार विकेट से जीता, मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच गवाया

IPL-18 के तीसरे मुकाबले में चेपॉक स्टेडियम में आज CSK vs MI के बीच मैच खेला गया, जिसमे CSK ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. मुंबई ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 31, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए. CSK के तरफ से नूर अहमद ने 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट लिए.

मैच का स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस ने IPL-18 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 156 रन का टारगेट दिया था. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मुंबई को चार विकेट से हरा दिया हैं. रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड दोनों ने मिलकर फिफ्टी की पार्टनरशिप की.

CSK की पहली विकेट राहुल त्रिपाठी के तौर पर गिरी, जिसे दीपक चाहर ने कीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच कराया. वही दूसरा विकेट कप्तान गायकवाड का गिरा. वो 53 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने विल जैक्स के हाथों कैच कराया. चेन्नई का तीसरा विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा, वो 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी विग्नेश पुथुर ने तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया. चौथा विकेट दीपक हुड्डा के रूप गिरा, उनका विकेट भी विग्नेश पुथुर ने ही लिया. विग्नेश पुथुर ने कुल 3 विकेट हासिल किये.

13 ओवर तक CSK का स्कोर 112/4

दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद सैम करन और रचिन रविन्द्रन ने पारी संभाली. रचिन रविन्द्रन 34 गेंदों पर 39 के स्कोर पर नवाद थे. वही सैम करन 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए. जब चेन्नई 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन का स्कोर थी.

छठे बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा (14 गेंदों पर 15 रन) और ओपनर रचीन रवींद्रन ने पारी संभाली. तब चेन्नई को जीत के लिए 27 बॉल में 34 रन चाहिए थी, ओपनर रचीन रवींद्रन 44 गेंदों पर 59 रन बनकर नाबाद हैं. छठे विकेट के रूप जडेजा 14 गेंदों पर 15 रन बनकर आउट हो गए, जडेजा के बाद धोनी मैदान पर आए. मगर 19 ओवर के शुरुआत में रचीन रवींद्रन ने 6 के साथ चेन्नई को शानदार जीत दिलाई. चेन्नई 19.1 ओवर में अपने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मुंबई पर अपनी जीत हासिल कर ली हैं.


ये भी पढ़ें..


CSK vs MI प्लेइंग-11

CSK: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद.

इम्पैक्ट: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवर्टन, शैख रशीद.

MI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू.

इम्पैक्ट: विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश और कर्ण शर्मा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News