होमखेल/कूदCSK vs MI: मैदान पर दिखा एमएस धोनी-दीपक चाहर का याराना, हाथ...

CSK vs MI: मैदान पर दिखा एमएस धोनी-दीपक चाहर का याराना, हाथ मिलाने आए पूर्व साथी के साथ थाला ने किया ऐसा व्यवहार!

IPL का महाकुंभ कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र की शुरुआत हो चुकी है. तीसरा मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया. कभी एक टीम में खेलने वाले खिलाड़ी अब एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुवे नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच मुकाबले में देखने को मिला.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और दीपक चाहर (Deepak CHAHAR) एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे. दोनों पहले एक ही टीम का हिस्सा थे. स्टार गेंदबाज चाहर सीएसके के लिए खेलते थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. अब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुकाबले के बाद दोनों को एक साथ मस्ती करते देखा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.


ये भी पढ़ें..

मैदान पर दिखी धोनी और चाहर की बॉन्डिंग

आईपीएल के तीसरे मैच (CSK vs MI) की समाप्ति के बाद दोनों टीमें हाथ मिलाने के लिए मैदान पर पहुंचीं. धोनी और रचिन रवींद्र पहले ही मैदान पर मौजूद थे. इस दौरान जब दीपक चाहर धोनी के करीब पहुंचे तो पूर्व कप्तान ने उनके पीछे से बल्ला मारा और दोनों मुस्कुराने लगे. धोनी और चाहर की ये बॉन्डिंग देखकर अन्य खिलाड़ी और प्रशंसकों की हंसी छूट गई.

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि, आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने 15 गेंदों में 28* रन बनाए, इसके बाद राहुल त्रिपाठी का विकेट चटकाया.

मैच में क्या हुआ?

सीएसके और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के मैच मे रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को चार विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए.

जवाब में सीएसके ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया. नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में पहला मैच खेलने उतरी मुंबई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. 2012 के बाद से मुंबई सत्र का पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है. यह उनकी पहले मैच में लगातार 13वीं हार है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News