बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 25 मार्च को कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 12th Result) घोषित करने वाली है. रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. बोर्ड की तरफ से टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा होगी. ऐसे में परीक्षार्थी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही घंटों में चेक कर सकेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि 25.मार्च को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (Bihar Board 12th Result) का परिणाम जारी किया जाएगा. इस अवसर पर माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग सुनील कुमार, एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार भी उपस्थित रहेंगे.
यहाँ से चेक करें अपना रिजल्ट
ऊपर दीये गए इन दोनों लिंको पर 12वीं का रिजल्ट उपलब्ध रहेगा.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Board Toppers Prize: बिहार बोर्ड टॉपर्स की इस बार चांदी ही चांदी, 12वीं में किया टॉप तो मिलेगी दोगुनी राशि
- Bihar Weather Today : हॉट से कूल हो गया बिहार के मौसम का मिजाज, जाने कब तक रहेगा ऐसा माहौल
इस वर्ष 12,92,313 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, और वे अब बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इस बार टाॅपर्स (Bihar Board Toppers Prize) के लिए खास सौगात लेकर आया है जिसके तहत उन्हें अब दोगुना इनाम और राशि दिया जाएगा. यहां देखें टाॅपर्स को मिलने वाले प्राइज और राशि की डिटेल्ड जानकारी.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) के टॉपर्स को अब मिलेगी दोगुनी राशि
इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स (Bihar Board Toppers Prize) को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है. अब 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स को पहले से ज्यादा इनाम मिलेगा.
- पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र, और मेडल मिलेगा.
- दूसरे स्थान के छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75,000 रुपये थे.
- तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे.
- चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये दिए जाएंगे.
- इस बदलाव से छात्रों को पढ़ाई के लिए और अधिक प्रेरणा मिलेगी.
कैसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम ?
- छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ , पर जाएं.
-
होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
-
रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
-
सबमिट पर क्लिक करें.
-
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.