उत्तर प्रदेश में मेरठ के बाद औरैया में हुए दिलीप हत्याकांड (Dilip Murder Case) के बारे में जानकर लोगों का माथा ठनक गया है. शादी के मात्र 15 दिनों बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने शूटरों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि पत्नी ने शादी के दौरान मुंह दिखाई और अन्य रस्मों के दौरान मिले एक लाख रुपये शूटरों को एडवांस में दिए थे.
दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी दिलीप की शादी बीते 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से हुई थी. प्रगति का ट्रैक्टर चालक अनुराग उर्फ मनोज यादव से सालों से प्रेम संबंध था. वह शादी से नाखुश थी. घरवालों को जब प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रगति की शादी बड़ी बहन पारुल के देवर दिलीप से करवा दी.
दिलीप के परिवार के पास कई क्रेन और हाइड्रा
दिलीप का परिवार काफी संपन्न है. उनकी एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर दुकान है. परिवार के पास कई हाइड्रा और क्रेन हैं. दिलीप कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करते थे. बताया जा रहा है कि शादी के बाद प्रगति जब ससुराल पहुंची तो प्रेमी अनुराग से न मिल पाने की वजह से बेचैन हो गई. जब वह चौथी पर मायके लौटी तो पति की हत्या करवाने का फैसला ले लिया. 17 मार्च को प्रगति प्रेमी अनुराग से शहर के एक होटल में मिली. दोनों ने मिलकर दिलीप के मर्डर (Dilip Murder Case) का प्लान तैयार किया.
ये भी पढ़ें..
- Saurabh Rastogi Murder Case : आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति के कर दिए 15 टुकड़े, पढ़ें प्यार-धोखा और कत्ल की क्रूर कहानी
- Sneha Kushwaha Murder Case : बिहार की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत पर बक्सर में आक्रोश मार्च, हत्यारों को फांसी की मांग
- Nitu Murder Case : बिहार के रोहतास में 19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- Murder in Mahim Review : जियो सिनेमा पर क्राइम सीरीज की नई पेशकश, विजय राज दिखे बेदम और आशुतोष राणा
19 मार्च को शूटरों ने किया दिलीप पर हमला
19 मार्च को कारोबारी दिलीप कुमार पर कन्नौज के उमर्दा इलाके में शूटरों ने दिलीप पर हमला (Dilip Murder Case) किया. उनके साथ मारपीट की और सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. उन्हें मरा हुआ समझकर शूटर खेत में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने दिलीप को अस्पताल पहुंचाया जहां 21 मार्च को उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अनुराग यादव, प्रगति और शूटर रामजी नागर को अरेस्ट कर लिया है. उनके कब्जे से तमंचे, बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. शूटर रामजी नागर पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.
कई बार हाथ की कलाई काट चुकी थी प्रगति
प्रगति और प्रेमी अनुराग का घर फफूंद थाने की ग्राम पंचायत दखलीपुर और पीपरपुर की सीमा पर है. अनुराग यादव ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. प्रगति और अनुराग के घर आगे-पीछे हैं. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. बताया जा रहा है कि प्रगति अनुराग को पागलपन की हद तक प्यार करती थी. वह अनुराग के लिए कई बार अपने हाथ की कलाई काट चुकी थी.