होमखेल/कूदShreyas Iyer : साई सुदर्शन की 74 रनों की पारी गई बेकार,...

Shreyas Iyer : साई सुदर्शन की 74 रनों की पारी गई बेकार, गुजरात टाइटंस को घर में पंजाब ने किया पस्त

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए नाबाद 70 रन बनाए और प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का ख़‍िताब भी जीत गए. इस प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने एक रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से शिकस्‍त दे दी.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लेने वाले शुभमन गिल का निर्णय यहां पर ख़राब साबित हुआ. 23 साल के प्रियांश आर्य ने डेब्यू IPL मैच में ही शानदार पारी खेली. प्रियांश ने पहली गेंद से ही दिखा दिया था कि वह कितने आत्मविश्वास के साथ आए हैं और उन्हें किसी चीज़ का भय नहीं है. मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में ही फ्लिक से चौका लगाकर प्रियांश ने खाता खोला था. इसके बाद कगिसो रबाडा को भी उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए. केवल 23 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद वह राशिद ख़ान का शिकार बने. उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.

अर्शदीप सिंह ने कराई पंजाब की वापसी

शशांक सिंह ने अंत में श्रेयस (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर पारी को शानदार अंत दिया. शशांक केवल 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी के अंतिम ओवर में शशांक ने सिराज को पांच चौके लगाए थे. श्रेयस अंतिम ओवर में तब भी दो रन भाग रहे थे जब वह ख़ुद 97 के स्कोर पर थे.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते समय GT के दिमाग़ में ये बात थी कि यदि उन्होंने क्रीज़ पर समय बिताया तो इसे हासिल कर सकते हैं. धीमी शुरुआत के बाद शुभमन गिल ने चार्ज किया और 14 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. उनके साथ आए साई सुदर्शन ने पहली 21 गेंदों में केवल 25 रन बना थे, लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया. उन्होंने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया और फिर खुलकर खेलने लगे. सुदर्शन जब काफ़ी खतरनाक दिख रहे थे तभी 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट करके PBKS की वापसी कराई.


ये भी पढ़ें..

इंपैक्ट के रूप में आए शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने अपनी पहली चार गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाया. हालांकि, PBKS का प्‍लान साफ़ था, उन्‍होंने अपने इम्‍पैक्‍ट सब को केवल पांचवें और छठे स्‍टंप पर गेंदबाज़ी करने का निर्देश दिया, जिससे रदरफ़ोर्ड को हाथ खोलने का मौक़ा नहीं मिल पाए. ओवर लंबा जरूर साबित हुआ लेकिन यहां से गुजरात का मुंमेंटम टूट गया. यही वजह थी कि 18वें ओवर में सेट बल्लेबाज़ जोस बटलर 33 गेंदों में 54 रन बनाकर चलते बने. यहीं से मैच पूरी तरह से मेहमान टीम की ओर चलता बना था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News