होमबाजार/भावAnil Agarwal : वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताई वो तरकीब,...

Anil Agarwal : वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताई वो तरकीब, जिससे भारत फिर से बन जाएगा सोने की चिड़िया

भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है. यह सब कैसे होगा, इसके बारे में मशहूर उद्योगपति और वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि भारत को सोना यानी गोल्ड का भंडार बेहतर करना होगा. साथ ही भारत में ही सोने की खदानों से सोना निकालने की भी सलाह दी है.

अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के कारण सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस से भी ऊपर जा सकती है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सोना हमेशा से ही मुश्किल समय में सुरक्षित निवेश रहा है. उन्होंने भारत को इस मौके का फायदा उठाने की सलाह दी है. बता दें कि इस समय सोने की कीमत 91 हजार प्रति 10 ग्राम से ऊपर है.

क्या दी अनिल अग्रवाल ने सलाह?

अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने कहा, ‘भारत के लिए यह सबसे अच्छा समय है कि वह अपने सोने के भंडार को फिर से शुरू करे और उसे बेहतर बनाए.’ उन्होंने बताया कि भारत अपनी जरूरत का 800 टन सोना हर साल बाहर से मंगवाता है, जबकि देश में सिर्फ 1 टन सोना ही निकलता है। उन्होंने कहा कि जब कीमतें बढ़ रही हैं तो लोग भारत में सोने की खदानों में पैसा लगाने के लिए तैयार होंगे. इससे सोना निकालना आसान हो जाएगा और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.


ये भी पढ़ें..

भारत में सोने के बड़े भंडार

भारत को हर साल बहुत ज्यादा सोना बाहर से खरीदना पड़ता है, जिससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ता है. भारत में सोने के बहुत बड़े भंडार हैं लेकिन कुछ कारणों से यहां ज्यादा सोना नहीं निकाला जाता. इनमें सरकारी नियम, बुनियादी सुविधाओं की कमी और पुरानी नीतियां शामिल हैं.

अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) चाहते हैं कि भारत अपने देश में ही ज्यादा सोना निकाले ताकि बाहर से सोना खरीदने की जरूरत कम हो जाए. सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए भारत को अपने सोने के भंडार को निकालने के बारे में सोचना चाहिए.

सोना क्यों बना सुरक्षित निवेश?

सोमवार को सोने की कीमत थोड़ी बढ़ गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों को डर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देशों से आने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगा सकते हैं. साथ ही यह भी उम्मीद है कि अमेरिका का फेडरल रिजर्व बैंक इस साल ब्याज दरें कम कर सकता है. इन वजहों से लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं.

भारत का सोना भंडार कितना?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि 14 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में भारत के सोने के भंडार में 66 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 74.39 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

रिजर्व बैंक सोने की खरीदारी में जुटा है. साल 2024 में रिजर्व बैंक ने 72.6 टन सोना खरीदा जो पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है. इससे भारत के पास कुल 876.18 टन सोना हो गया है, जिसकी कीमत 66.2 बिलियन डॉलर है. इस वजह से भारत सोना खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में से एक बन गया है. पोलैंड और तुर्की के बाद भारत का नंबर आता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News