नवरात्रि से पहले सोना या चांदी खरीदने के लिए बाजार जाने की सोच रहे है तो पहले बुधवार का ताजा भाव (Gold Price Today) चेक कर लीजिए. आज 26 मार्च को सोने और चांदी के दाम में फिर हल्की गिरावट आई है. नई कीमतों के बाद सोने की कीमत 89000 रुपए और चांदी के रेट 1 लाख के करीब ट्रेंड कर रहे है.
आज बुधवार को सराफा बाजार की ओर जारी सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) के अनुसार आज 26 मार्च को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Price Today) 81,990 ,24 कैरेट का भाव 89, 430 और 18 ग्राम सोने का रेट 67,080 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है. वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1,00,900 रुपए चल रहा है.
Wednesday Latest Gold Rates
18 कैरेट सोने का आज का भाव
- दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 67,080/- रुपये.
- कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 67, 960/- रुपये.
- इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 67, 000 चल रहा है.
- चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 67, 640/- रुपये पर ट्रेड कर रही है.
ये भी पढ़ें..
- Anil Agarwal : वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताई वो तरकीब, जिससे भारत फिर से बन जाएगा सोने की चिड़िया
- Unified Pension Scheme : 1 अप्रैल से लागू होगी मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, जाने केंद्रीय कर्मचारियों को इससे क्या होगा फायेदा
22 कैरेट सोने का आज का भाव
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price Today) 81, 890/- रुपये.
- जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 81, 990/- रुपये.
- हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 81, 840/- रुपये ट्रेंड कर रहा है.
24 कैरेट सोने का आज का भाव
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 89, 330 रुपये.
- दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 89, 430/- रुपये.
- हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 89, 280/- रुपये.
- चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 89, 290/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.
Budhwar Silver Latest Rates
- जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत. (Silver Rate Today) 1,00,900 /- रुपये चल रही है.
- चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,9,900/- रुपये.
- भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,00,900/ रुपए ट्रेंड कर रही है.
सोना खरा है या नहीं? कैसे चेक करें प्योरिटी?
- ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं.
- 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है.
- 24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए.
- 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं.
- 22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए.
- 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
- 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं.