होमराजनीतिRJD सांसद सुधाकर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, जाने बंद...

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, जाने बंद कमरे में किस मुद्दे पर हुई बात

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के घटक दल के नेता हर दिन अपनी कमियों को दुरुस्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों राजद (RJD) और कॉंग्रेस में समन्वय की कमी साफ दिखाई दे रही है.

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी के शीर्ष नेताओं में से एक अमित शाह 29 मार्च को बिहार आ रहे हैं. बिहार आने से ठीक पहले उनसे लालू यादव की पार्टी राजद (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की है.

सुधाकर सिंह ने दी मुलाकात की जानकारी

राजद (RJD) सांसद सुधाकर सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बिहार की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विषय पर विस्तृत चर्चा किया.


ये भी पढ़ें..

राजद उठा रही सवाल

बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राजद लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रही है. लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर बिहार कांग्रेस के नेता बिहार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तेजस्वी यादव हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर बिहार में हो रही घटनाओं की सूची सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.

अमित शाह से क्या बोले सिंह

सुधाकर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, और सामाजिक अशांति फैल रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने की जरूरत बताई. बिहार विधानसभा चुनाव में 6 से 7 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News