होमबाजार/भावGold Price Today: सोने के बढ़ते भाव से व्यापारियों में चिंता, 235...

Gold Price Today: सोने के बढ़ते भाव से व्यापारियों में चिंता, 235 रुपये बढ़कर 90685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 235 रुपये की तेजी के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 235 रुपए बढ़कर 90,235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पहले इसका भाव 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

व्यापारियों ने कहा कि हाल ही में हुए नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी से सोने की कीमतों (Gold Price) में सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों ने भी धारणा को प्रभावित किया. चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


ये भी पढ़ें.. 

  1. Government Jobs : इन्टर के बाद सोच रहे क्या करें? तो ये सरकारी नौकरियां बना सकती हैं आपका भविष्य
  2. Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, जाने कब मिलेगी बीस लाख महिलाओं को बकाया राशि

सोने में आई मामूली तेजी

इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके अलावा, एशियाई बाजार में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. जानकारों के अनुसार सुरक्षित निवेश की मांग और स्वर्ण-आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) से मजबूत प्रवाह के कारण बुधवार को सोने में मामूली तेजी आई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ निर्णय को लेकर अनिश्चितता सुरक्षित धातु सोने को समर्थन देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक प्रतीत होता है.”

रिसर्चर के अनुसार सोने के भाव में तेजी का अनुमान

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एवं करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सहभागी अमेरिकी जीडीपी और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) मूल्य सूचकांक सहित प्रमुख समष्टि आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले हैं. त्रिवेदी ने कहा, “व्यापक प्रवृत्ति रूस-यूक्रेन की स्थिति के घटनाक्रम से भी प्रभावित होगी, जो सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा देती रहेगी.”

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के अनुसार, निवेशक ब्याज दरों की दिशा और बुलियन कीमतों के लिए भविष्य की कार्रवाई के बारे में आगे के मार्गदर्शन के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्यों पर भी बारीकी से नजर रखेंगे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News