डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर बनाम राजस्थान (KKR vs RR) का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर बैटर कर रही राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए. कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.
जवाब में उतरी डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RR) ने IPL-18 में राजस्थान पर पहली जीत हासिल की है. टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया हैं. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने 152 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया. क्विंटन डी कॉक 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए.
केकेआर के चार गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट
केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो सही साबित हुआ. 33 के स्कोर पर केकेआर ने राजस्थान को पहला झटका दिया. संजू सैमसन को 13 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने राजस्थान के किसी भी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ध्रुव जुरेल टॉस स्कोरर रहे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए.
ये भी पढ़ें..
- IPL 2025 Points Table : आईपीएल पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे
- GPay, PhonePe, Paytm यूजर्स दें ध्यान, UPI हुआ डाउन,1 अप्रैल से इन नंबर्स पर नहीं काम करेगा UPI
डिकॉक ने खेली शानदार पारी
कोलकाता के तरफ से डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं साथ निभाया रघुवंशी ने शानदार 22 रन की पारी खेली है. इसके अलावा रहाणे ने 18 रन बनाए.
कल फिर दिख सकता है रनों का पहाड़
पैट कमिंस के सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ऐसे में ऋषभ पंत की टीम के लिए आसान नही रहने वाला. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल था.
ईशान किशन के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर जता दिया था कि उनको किसी भी तरह से कम करके आंकना गलती होगी.
कोलकाता और राजस्थान (KKR vs RR) की दोनों टीमे
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती