अगर आप ऑनलाइन पेमेंट का लेने देने करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. हो सकता है कि आप इस समय GPay, PhonePe, Paytm या फिर Bhim UPI को इस्तेमाल न कर पा रहे हों. आपको बता दें कि अचानक से UPI डाउन हो गया है. देश के अधिकांश शहरों के यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर हजारों की संख्या में यूपीआई यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है.
आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी UPI के डाउन होने की पुष्टि की गई है. खबर लिखे जाने तक डाउन डिटेक्टर पर करीब 3200 से अधिक लोग यूपीआई आउटेज को लेकर शिकायत कर चुके हैं. डाउन डिटेक्टर के साथ साथ यूपीआई यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसको लेकर शिकायत की. कई सारे यूजर्स का कहना है कि उन्हें बैंलेंस देखने में भी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें..
- KKR vs RR : क्विंटन डी कॉक की धुवधार पारी ने कोलकाता को दिलाई शानदार जीत, KKR ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
- Sikandar Movie : सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतेजार, ईद पर रिलीज होने से पहले 40,000 से ज्यादा टिकटें बिकी
पेमेंट हो रहे फेल
कई सारे यूजर्स ने बताया कि UPI से पेमेंट नहीं हो राह है. पेमेंट के अलावा ऐप्लिकेशन पर दूसरी जानकारी जानने में भी समस्या हो रही है. GPay, PhonePe, Paytm प्रोसेसिंग में काफी ज्यादा समय ले रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ऑनलाइन पेमेंट बार-बार फेल हो रहे हैं. कई यूजर्स की तरफ से बताया गया कि उनके फोन पर फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्लिकेशन्स काम नहीं कर रहे हैं.
NPCI ने नहीं दी प्रतिक्रिया
DownDetector के अनुसार, शाम 7:50 बजे तक UPI को लेकर समस्या शुरू हुई. वेबसाइट पर कुछ ही मिनट में हजारों शिकायतें दर्ज हो गई हैं. आपको बात दें कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजाइन किया है. फिलहाल UPI आउटेज को लेकर NPCI की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
1 अप्रैल से इन नंबर्स पर नहीं काम करेगा UPI
आपको बता दें कि 1 अप्रैल से GPay, PhonePe, Paytm के UPI को लेकर नए नियम लागू होने जा रहे हैं. NPCI की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए नए नियम लागू किए है. नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल से उन मोबाइल नंबर्स में अब UPI काम नहीं करेगा जो 90 दिनों से उपयोग नहीं किए गए होंगे. अब यूपीआई से जुड़े पुराने मोबाइल नंबर्स को 1 अप्रैल से डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपने अपने UPI में कोई ऐसा नंबर ऐड कर रखा है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो तुरंत उसे अपडेट कर लें. वरना आपको अप्रैल से यूपीआई इस्तेमाल करने में दिक्कत हो सकती है.