बिहार में गर्मी (Bihar Weather) ने दस्तक दे दी है. मार्च के महीने में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. कुछ इलाकों में तो दोपहर के समय तेज गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है. हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है. बक्सर, गुरुवार को बिहार का सबसे गर्म (Bihar Weather) शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई शहरों में पछुआ हवाएं चलेंगी
दरअसल, बिहार में अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पटना IMD का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पूर्वी बिहार को छोड़कर बाकी सभी शहरों में तेज पछुआ हवाएं चलेंगी. दक्षिण बिहार और उत्तर-पश्चिम बिहार के शहरों में पछुआ हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड के तरफ से आई बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट
- Bihar Jamin Sarvey : जमीन मालिक ध्यान दें, 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो हाथ से निकाल जाएगी प्रॉपर्टी
- GPay, PhonePe, Paytm यूजर्स दें ध्यान, UPI हुआ डाउन,1 अप्रैल से इन नंबर्स पर नहीं काम करेगा UPI
अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी
मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार, गुरुवार को बिहार के अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. प्रदेश के सभी शहरों में तापमान बढ़ा है. हालांति मधुबनी, किशनगंज और शेखपुरा में न्यूनतम तापमान थोड़ा कम हुआ है. पटना में अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. राजधानी का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बक्सर में सबसे ज्यादा गर्मी रही. यहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. आज (शुक्रवार) के मौसम की बात करें तो कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पटना, रोहतास, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद, गया, जमुई और बांका में तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना है. दो से तीन डिग्री तक पारा अधिक जा सकता है. इन जिलों में पारा 39 से 42 डिग्री के आसपास तक रहने वाला है.
इसके साथ ही इन जिलों में तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगर पछुआ हवा का प्रवाह होता है तो अधिसंख्य जगहों पर अगलगी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
बिहार के प्रमुख शहरों का तापमान
- पटना: 38.6 (अधिकतम), 23.0 (न्यूनतम)
- गया: 39.0 (अधिकतम), 19.4 (न्यूनतम)
- भागलपुर: 38.0 (अधिकतम), 20.8 (न्यूनतम)
- पूर्णिया: 35.7 (अधिकतम), 20.9 (न्यूनतम)
- मुजफ्फरपुर: 36.8 (अधिकतम), 18.1 (न्यूनतम)
- बक्सर: 41.4 (अधिकतम), 19.8 (न्यूनतम)
- दरभंगा: 39.1 (अधिकतम), 18.4 (न्यूनतम)