इस साल (2025) बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी कर रहा है. बिहार में मतदाता सूची (Voter List) में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अभी दो दिन पहले चुनाव आयोग ने बिहार के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर डोर-टू-डोर कैंपेन करने और लोगों के नाम को मतदाता सूची में जोड़ने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया था. अब पटना जिला प्रशासन की ओर से बीते गुरुवार (27 मार्च, 2025) को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के संबंध में अच्छी जानकारी दी गई है.
वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐसे जोड़ें
पटना जिला प्रशासन ने एक्स (X) पर लिखा है, “अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो गई है, फिर भी आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो नया मतदाता बनने के लिए ECI द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक http://voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे फॉर्म 6 भरें. मतदाता सूची (Voter List) में अपना नाम दर्ज कराएं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.”
ये भी पढ़ें..
- बिहार में हीट वेव जैसे हालात, बक्सर में पारा 41 के पार, यहाँ जाने आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?
- Bihar Jamin Sarvey : जमीन मालिक ध्यान दें, 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो हाथ से निकाल जाएगी प्रॉपर्टी
- Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड के तरफ से आई बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट
अधिक जानकारी के लिए 1950 पर करें कॉल
आगे लिखा गया, “अधिक जानकारी हेतु 1950 पर कॉल करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा सभी हितधारकों से छूटे हुए सभी निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग देने का अनुरोध किया गया है. साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को इसके लिए विशेष प्रयास करने का निदेश दिया गया है.”
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की पहल
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से विगत वर्षों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लगातार मतदाता सूची (Voter List) में नाम जोड़ने के लिए पहल की है. 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो बिहार में कुल 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 मतदाता थे. इनमें अंतिम मतदाता सूची में 12 लाख 9 हजार 347 मतदाताओं की वृद्धि हुई थी. 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में कुल सात लाख 79 हजार 360 की वृद्धि हुई.
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के आयु वाले मतदाताओं की संख्या मात्र 2 लाख के करीब थी. यह 2024 के लोकसभा चुनाव में 9,26,422 हो गई. अब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है तो एक बार फिर से कई तरह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.