ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore-Kamakhya Express) (12551) के 11 AC कोच पटरी से उतर गए। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हैं। मेडिकल और इमरजेंसी टीम मौके पर मौजूद है।
हादसा सुबह 11:54 बजे मंगुली पैसेंजर हॉल्ट से लगे निरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या ले जाने के लिए विशेष ट्रेन 4:10 बजे घटनास्थल पर पहुंची और शाम 5:05 बजे कामाख्या के लिए रवाना हो गई।
कटक के DM दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने 1 मौत की पुष्टि की है। घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज (SCBMCH) रेफर किया गया है। इनकी हालत स्थिर है। भीषण गर्मी के कारण दुर्घटना के बाद कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए। घटनास्थल पर ही हेल्थ कैंप में उनका इलाज किया गया। इससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने बताया था बेंगलुरु से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या जा रही ट्रेन 12 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा
SCBMCH अस्पताल के अधिकारी सुभाष चंद्र रे ने कहा, ‘ ट्रेन हादसे में एक पुरुष की जान गई है। 8 घायलों में 3 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।’ दुर्घटना के बाद NDRF के साथ रेलवे की सहायता करने वाले ओडिशा फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ें..
- Transfer Confirm Train Ticket : क्या ट्रेन की कंफर्म टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है? जानें तरीका
- Train Accident: अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार
- Train Accident: नॉर्थ ईस्ट के बेपटरी होने से चार की मौत 75 घायल
3 ट्रेन डायवर्ट की गईं
दुर्घटना की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। इनमें धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा, ‘अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल कर रहे हैं। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है।
असम के दो लोग घायल
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दुर्घटना में उनके राज्य के दो लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘दोनों खतरे से बाहर हैं। हम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में हैं। प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति से संपर्क करेंगे।’