होमखेती किसानीBihar Jamin Sarvey : गांवों में अपनी जमीन खोज रही हैं सरकार,...

Bihar Jamin Sarvey : गांवों में अपनी जमीन खोज रही हैं सरकार, खाता व खेसरा को लेकर जारी हुवा नया अपडेट

जमीन सर्वे (Bihar Jamin Sarvey) के लिए गांव का सीमांकन शुरू हो रहा है. पुराने सीमा का सत्यापन कर जमीन की नापी और नक्शा बनाने का काम शुरू होगा. इस दौरान सरकार गांवों में अपनी जमीन भी खोजेगी. गैरमजरूआ आम, गैर मजरूआ मालिक, कैरे हिंद, बकाश्त भूमि, भू-दान, भू-हदबंदी, बासगीत पर्चा की भूमि, बंदोबस्ती पर्चा की भूमि, वक्फ बोर्ड और धार्मिक न्यास की भूमि का सर्वे सरकार के नाम पर होगा. जिले के सभी 23 अंचलाधिकारियों ने सर्वे कार्यालय को अपने-अपने अंचल के सरकारी जमीन का दस्तावेज उपलब्ध कराया है.

अधिकारियों के मुताबिक सर्वे (Bihar Jamin Sarvey) टीम द्वारा आम लोगों के जमीन के साथ सरकारी जमीन की नापी कर नक्शा बनाया जाएगा. यदि सरकारी जमीन पर कब्जा होगा तो नक्शा के साथ तैयार होने वाले दस्तावेज में अंकित किया जाएगा. इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने पर सरकार के द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

अबतक 4.02 लाख आवेदन आया

जिले में जमीन सर्वे के लिए अबतक 4,02,645 आवेदन आया है. इसमें 3,22,944 आवेदन को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इधर, आम लोगों और सर्वे टीम की सहुलियत के लिए सर्वे कार्यालय के द्वारा 1,111 मौजा का खतियान व दस्तावेज अपलोड करने का काम पूरा लिया गया है.

 बढ़ती जनसंख्या के कारण बढ़ेगी खाता व खेसरा नंबर की संख्या

जमीन सर्वे (Bihar Jamin Sarvey) के दौरान खतियान में खाताधारक का नाम बदल जाएगा. कारण, सर्वे कर्मियों द्वारा रजिस्टर वन तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही खाता और खेसरा नंबर पूरी तरह से नया हो जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक पुराने खतियान बनने के समय जनसंख्या कम होने के कारण खाता संख्या और खेसरा नंबर कम था. जनसंख्या बढ़ने के बाद पारिवारिक बंटवारा हुआ है. परिवार की संख्या बढ़ने से खाता नंबर और खेसरा नंबर की संख्या बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें..


इस भूमि का सर्वे सरकार के नाम होगा

  1. गैरमजरूआ आम
  2. गैर मजरूआ मालिक
  3. कैसरे हिंद
  4. बकाश्त भूमि
  5. भू-दान
  6. भू-हदबंदी
  7. बासगीत पर्चा की भूमि
  8. बंदोबस्ती पर्चा की भूमि
  9. वक्फ बोर्ड की भूमि
  10. धार्मिक न्यास की भूमि

सर्वे के लिए 4,02,645 लोगों ने दिया आवेदन, इसमें 3,22,944 अपलोड

गांव से बाहर रहने वाले लोग वेबसाइट https://dirs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑन लाइन सर्वे के लिए आवेदन दे सकते हैं. यदि दस्तावेज में कोई कमी होगी तो सर्वे अधिकारियों के द्वारा अंचल कार्यालय से दस्तावेज मंगाकर सर्वे का कार्य पूरा करेंगे.

ऑन लाइन आवेदन लेने का कार्य जारी

अभी सर्वे के लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन लेने का कार्य जारी है. राज्य सरकार ने 31 मार्च तक आवेदन जमा करने का समय निर्धारित किया था. लेकिन, सरकार के द्वारा अभी तक पोर्टल बंद नहीं किया गया है. बंदोबस्त पदाधिकारी पटना सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय नीरज कुमार सेठ ने पटना जिले के लोगों से घर बैठे ऑन लाइन आवेदन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऑन लाइन आवेदन करने में असमर्थ है वे ऑफ लाइन के माध्यम से शिविर कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News