बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) के सरकारी आवास पर हाउस गार्ड ने खुदकुशी कर ली है. सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है. आशुतोष मिश्रा CRPF में थे और गया के टेकारी थाना का रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे.
मौके पर मृतक की पत्नी पहुंच गई है. पत्नी का कहना है कि ‘उन्हें पति की सेहत खराब होने की बाक बताकर बुलाया गया है.’ मौके पर सचिवालय SDPO डॉ. अणुु कुमारी, सचिवालय थाने की पुलिस, FSL की टीम मौजूद है. जांच पड़ताल की जा रही है. सचिवालय थाना के सबइंस्पेक्टर रामानुज ने बताया कि, ‘देखने से सुसाइड लग रहा है. FSL की टीम जांच कर रही है.’
ये भी पढ़ें..
- गांवों में अपनी जमीन खोज रही हैं सरकार, खाता व खेसरा को लेकर जारी हुवा नया अपडेट
- जमीन सर्वे को लेकर आप भी है परेशान? यहाँ जाने कैसे होगा समस्या का समाधान
- बिहार में हीट वेव जैसे हालात, बक्सर में पारा 41 के पार, यहाँ जाने आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?
4 मार्च को फिर से चुने गए अध्यक्ष
दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) को 4 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष चुना गया है. 26 फरवरी 2025 में उन्होंने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था.
जायसवाल सीमांचल के कद्दावर नेता माने जाते हैं. लगातार तीन बार से विधान परिषद के सदस्य चुने जा रहे हैं. 21 सालों तक लगातार बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं.