डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) के उपलक्ष में राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर के इटाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत उनवास गाँव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल पुरुषोत्तमपुर के बैनर तले किया गया.
क्विज़ प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया भाग
प्रतियोगिता में इटाढ़ी, राजपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 500 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस तरह की क्विज़ प्रतियोगिता लगातार 5 वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस आयोजन का परीक्षा फल सह सम्मान समारोह बुधवार यानी 16 अप्रैल को ग्राम पुरुषोत्तमपुर में आयोजित किया जाएगा.
आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतियोगी परीक्षा के प्रति अभिप्रेरित करना है. ताकि कठिन से कठिन प्रतियोगिता का वह सामना कर सके. साथ ही साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti) के सपनों के भारत का निर्माण करने में हिस्सेदारी सुनिश्चित भी कर सके.
ये भी पढ़ें..
- बिहार में जमीन सर्वे को लेकर आ गया फाइनल अल्टिमेटम, अब इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
- बिहार के बक्सर समेत इन तीन जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले तीन घंटे के लिए IMD की चेतावनी
- Ritlal Yadav News : लालू यादव के करीबी विधायक के 11 ठिकानों पर रेड, 7 घंटे तक चली छापेमारी में जाने क्या मिला
प्रतियोगिता का आयोजन में धनजी कुशवाहा, चंदन कुमार, अमित कुमार, संजीव कुशवाहा, एवं आयोजन समिति के सदस्य के रूप में नवरत्न, मंटू कुशवाहा, मुन्ना पाल, राम विनय, अमित, वशिष्ट, राहुल, सोनू, वीरेंद्र पाल, सरोज पासवान, दीपक, वीरेंद्र चौहान, आदि ने हिस्सा लिया, वही पर्यवेक्षक के रूप में श्री रमाकांत, राम नारायण सिंह, संतोष कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.