होममौसमBihar Weather : बिहार में अगले दो दिनों में और बढ़ेगा गर्मी...

Bihar Weather : बिहार में अगले दो दिनों में और बढ़ेगा गर्मी का टेंप्रेचर, गोपालगंज समेत इन तीन जिलों में लू का अलर्ट जारी

बिहार में गर्मी का मौसम (Bihar Weather) चल रहा है. गुरुवार को चार जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं, दक्षिण बिहार और उत्तर-मध्य भाग के जिलों में तेज गर्मी जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को पांच जिलों में गरज, बिजली और आंधी की चेतावनी दी है. अच्छी खबर यह है कि 27 अप्रैल से गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. बुधवार को हवा में नमी कम होने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आई. गया शहर 42.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा.

इन जिलों में लू चलने का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अगले दो दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

26 अप्रैल से बदलेगा मौसम

26 अप्रैल को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और कटिहार में गरज और बिजली के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.


ये भी पढ़ें..

बुधवार को सबसे गर्म रहा गया

बुधवार को पटना समेत राज्य के 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. गया 42.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा. सीवान का जीरादेई 21.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. राज्य में अधिकतम तापमान 35 से 42.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.3 से 28.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की सलाह

लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और धूप में कम निकलें. अगर बाहर जाना जरूरी हो तो सिर को ढक कर रखें और हल्के रंग के कपड़े पहनें. गर्मी के मौसम (Bihar Weather) में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखना चाहिए. उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बार-बार पानी पिलाते रहें. किसानों को भी अपनी फसलों का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्हें समय-समय पर सिंचाई करते रहना चाहिए ताकि फसलें सूख न जाएं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News