मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट (Nitish Cabinet) की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें 34 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक (Nitish Cabinet) में 3 हजार 837 पदों पर बहाली की स्वीकृती मिली है. इसमें खेल में 244, नगर विकास में 663, विधि में 40, पशुपालन में 2159, गन्ना में 19, शिक्षा में 526, राजस्व में 185, स्वास्थ्य में 1 पद शामिल हैं.
एयरपोर्ट के लिए होगा सर्वे
बिहार कैबिनेट में (Nitish Cabinet) मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डा बन सकता या नहीं इसके लिए अध्ययन कराया जाएगा. इस काम के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (A AI), नई दिल्ली को चुना गया है. इस लिए कुल 2 करोड़ 43 लाख 17 हजार 676 रुपए की राशि दी गई है.
8 जिलों में नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे
मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान जो वादे किए गए थे, उनके अनुसार बिहार के 8 जिलों (मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई) में नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. इन कॉलेजों के लिए कुल 526 पदों को मंजूरी दी गई है. इनमें से 422 पद शिक्षक वर्ग के होंगे. इसमें हर कॉलेज में एक प्रिंसिपल यानी प्रधानाचार्य भी शामिल हैं. वहीं 104 पद गैर-शिक्षक (शिक्षकेत्तर) स्टाफ के होंगे.
इससे पहले 8 अप्रैल को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई थी. नगर विकास विभाग में एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालयों के संचालन के लिए 663 विभिन्न कोटि के गैर तकनीकी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इस पर हर साल 35 करोड़ 27 लाख 48 हजार 344 रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Weather : बिहार में अगले दो दिनों में और बढ़ेगा गर्मी का टेंप्रेचर, गोपालगंज समेत इन तीन जिलों में लू का अलर्ट जारी
- Indus Water Treaty : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता हुवा रद्द, बाघा बॉर्डर भी हुवा सील
बंदोबस्त पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई है. महाधिवक्ता कार्यालय में 34 स्थायी पद और संविदा आधारित 6 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. दंत चिकित्सकों की स्वीकृत डायनेमिक ACP को 1 अप्रैल 2017 के प्रभाव से स्वीकृत किया गया है. राजस्व भूमि सुधार विभाग में 104 पदों पर बहाली की अनुमति दी गई है. वही भू- अर्जन विभाग में 81 पदों की अनुमति दी गई है. वहीं शिक्षा विभाग में 526 पदों की अनुमति दी गई है.
बिजली खपत पर मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिजली खपत पर प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए कुल 15 हजार 995 करोड़ रुपण् स्वीकृत किए हैं. यह राशि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक हर महीने 1 हजार 332 करोड़ रुपये की दर से दी जाएगी. यह भुगतान भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से सीधे NTPC लिमिटेड को किया जाएगा, ताकि बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो और उपभोक्ताओं को तय दर पर बिजली मिलती रहे.
जमीन की नई रसीद (खतियान) और नक्शा तैयार किया जा रहा है
आज की बैठक में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) नियमावली 2025″ को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह है कि अब राज्य में जमीन की नई रसीद (खतियान) और नक्शा तैयार किया जा रहा है. इस प्रक्रिया को और ज्यादा सही, पारदर्शी और तेजी से पूरा करने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं.
अब जमीन के सर्वे के समय, अगर किसी जमीन का बंटवारा पहले से मौखिक सहमति (बातों-बातों में आपसी समझ) से हो चुका है, और वह बंटवारा जमीन पर लागू हो चुका है, तो उसे भी मान्यता दी जाएगी. पहले यह सुविधा नहीं थी. सरकार का मानना है कि इससे सर्वेक्षण का काम आसान, तेज और सही तरीके से पूरा किया जा सकेगा.