दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model 3 (Tesla Model 3) कार के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक Bloomberg News को कुछ ईमेल मिले हैं जिनसे यह जानकारी मिली है। इससे लग रहा है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारें बेच सकती है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. टेस्ला लंबे समय से भारत में एंट्री की कोशिश कर रही है. हाल ही में उसने भारत में अपनी टीम बनाई है.
टेस्ला की Model 3 कार हुई बंद
जिन ग्राहकों ने 2016 में Model 3 (Tesla Model 3) बुक की थी, उन्हें कंपनी ने एक ईमेल भेजा है. इसमें कहा गया था हि कंपनी अभी के लिए आपकी बुकिंग की रकम वापस कर रही हैं. ईमेल में आगे लिखा है कि जब हम भारत में अपनी कारें बेचने के लिए तैयार हो जाएंगे, तो आपसे फिर संपर्क करेंगे. हमें उम्मीद है कि जब हम भारत में कारें लॉन्च करेंगे और आपको देंगे, तो आप फिर से बुकिंग करेंगे. टेस्ला Model 3 के पुराने मॉडल को बनाना बंद कर रही है, इसलिए कंपनी बुकिंग के पैसे वापस कर रही है.
टैरिफ कम करने की मांग
टेस्ला की तरफ से भेजे गए ईमेल से पता चलता है कि कंपनी भारत में कारें बेचना चाहती है. टेस्ला पिछले कई साल से भारत सरकार से कारों पर लगने वाले टैक्स को कम करने की बात कर रही है. कुछ दिन पहले मस्क ने X पर कहा था कि वह इस साल भारत आएंगे. भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता होने वाला है. इस समझौते में कारों पर लगने वाले टैक्स को कम करने पर भी बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें..
- Best Safety Car : कार के शौकीन है और सेफ़्टी भी चाहिए, यहां देंखे दस लाख के बजट में 4 बेहतरीन और दमदार कारें
- Hector SUV 2025 : एडवांस फीचर्स के साथ MG मोटर ने लॉन्च की E20 फ्यूल पर चलने वाली Hector SUV, जाने क्या है खास
अगर भारत सरकार कारों पर टैक्स कम कर देती है, तो टेस्ला भारत में अपनी कारों को बेचने की योजना बदल सकती है. पिछले साल टेस्ला की कारों की बिक्री पहली बार 10 साल में कम हुई है. चीन की कंपनी BYD उसे कड़ी टक्कर दे रही है. टेस्ला की भारत में एंट्री से घरेलू ऑटो कंपनियों का नुकसान हो सकता है. टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों के आने से भारत की कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. सरकार को यह भी देखना होगा कि इससे देश में रोजगार पर क्या असर पड़ेगा.