बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इसी क्रम में बिहार में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच बिहार मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले दो दिन यानी 27 और 28 अप्रैल के लिए है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस रेड अलर्ट में बिहार का पटना, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, बांका, जमुई, गया, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली और सारण शामिल है. इन जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसी कारण से इन जिलों के लोगों ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम सेवा केंद्र ने बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
ये भी पढ़ें..
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे डीपीआर बनाने के लिए टेंडर जारी, 240KM के लिए 270 दिनों में तैयार होगा डीपीआर
- भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बदलैन जमीन के लिए सरकार ने जारी किया नया अपडेट
बिहार के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
बिहार मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस ऑरेंज अलर्ट में दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और बेगूसराय शामिल है. इन जिलों में भी तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
पिछले हफ्ते से चल रही थी लू
राजधानी पटना सहित कई लगभग सभी जिलों में पिछले हफ्ते से ही लू चल रही है, जिससे दिन में तेज गर्म हवा चलने से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. आज 26 अप्रैल को भी पटना सहित सभी जिलों में कड़ी धूप थी, लेकिन लू का कहर कम दिखा. इस बीच आज मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.