टाटा मोटर्स देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. अगर आप टाटा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए. दरअसल, टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) इसी महीने लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने अब इस कार का टीजर लॉन्च करके इसकी झलक भी पेश कर दी है.
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) टीजर
कंपनी ने अपनी नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें कार के एक्सटीरियर के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है. कार का डिजाइन बेहद बेहतरीन और आकर्षक है, जो किसी भी व्यक्ति को बेहद आसानी से पसंद आ जाएगा. नई टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च होने के बाद यह कार मारुति सुजुकी बलेनो और आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक को सीधे टक्कर दे सकती है.
Tata Altroz में क्या खास
नई टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के एक्सटीरियर में कई बदलाव करके इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है. कार का फ्रंट और रियर लुक पूरी बदल गया है. इसमें नए डिजाइन की हेडलाइट, 3 डी फ्रंट ग्रिल और एक आकर्षक लोगो दिया गया है. नई अल्ट्रोज में इनफिनिटी एलईडी टेललैंप, फ्लश होर हैंडल्स दिए गए है, जो कार को प्रीमियम डिजाइन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें..
- Tesla Model 3 Car : Elon Musk की टेस्ला ने पुरानी बुकिंग्स की रिफंडिंग शुरू की, जाने क्या है एलोन मास्क का अगला प्लान
- Hector SUV 2025 : एडवांस फीचर्स के साथ MG मोटर ने लॉन्च की E20 फ्यूल पर चलने वाली Hector SUV, जाने क्या है खास
नई टाटा अल्ट्रोज का इंटिरियर और फीचर्स
इंटिरियर और फीचर्स की बात करें तो नई टाटा अल्ट्रोज के इंटिरियर कैसा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में 0.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ, 8-स्पीकर वाला हारमैन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.