होमबाजार/भावMG Windsor Pro EV : बेहतरीन रेंज और धमाकेदार फीचर्स के साथ...

MG Windsor Pro EV : बेहतरीन रेंज और धमाकेदार फीचर्स के साथ कल लॉन्च होगी JSW MG Windsor की नई ईवी

ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स अपनी नई ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी की नई ईवी MG Windsor Pro EV है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई ईवी का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें इस कार की झलक दिखाई गई है. एमजी विंसडर प्रो ईवी को भारतीय बाजार में कल यानी 6 मई 2025 को लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कार में आपको क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.

लुक्स और फीचर्स

इस कार के लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है. कार के ग्रिल और हेडलाइट में थोड़ा बदलाव किया गया है, जो कार को एक नया और फ्रेश लुक दे रहे हैं. इसके अलावा कार के कलर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. MG Windsor Pro EV के टीजर से पता चलता है कि इसमें Level-2 ADAS दिया जाएगा. कार में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बेहतर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिक्‍लाइन रियर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.


ये भी पढ़ें..

सिंगल चार्ज में 460 किमी रेंज कवर करेगी MG Windsor Pro EV की बैटरी

MG Windsor Pro EV में पहले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बैटरी रेंज दी गई है. इसमें 50.6 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 460 किमी रेंज कवर कर सकती है

कितनी होगी कीमत

MG Windsor Pro EV की कीमत की बात करें तो यह तो कार के लॉन्च होने के बाद ही पता लगेगी लेकिन अनुमान लगाया जाए तो इस कार की कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News